/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/14/viratanushka-21.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फोटो: Instagram)
इंडिनय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अनोखे तरीके से वैलेंटाइन डे (Valentine's day) सेलिब्रेट किया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह जानवरों के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपनी वैलेंटाइन के साथ पिछली रात...'
View this post on InstagramAbout last night with my valentine ❤️👫. #greatmeal #nueva #loveit @anushkasharma @nueva.world
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
वहीं, अनुष्का ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे विश करते हुए फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार हर चीज से परे और ऊपर है. केवल एक चीज है, जो वास्तविक है. यह सब दिमाग की पहुंच से परे है.' अनुष्का और विराट ने जानवरों के बीच समय बिताकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया.
गौरतलब है कि अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में सात फेरे लिए थे. दोनों का यह दूसरा वैलेंटाइन डे है.