/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/16/62-aamir.jpg)
आमिर खान और विराट कोहली (फाइल फोटो)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' को शांत स्वभाव वाला और एक सच्चा इंसान बताया है। बता दें कि वह उनके साथ टीवी पर एक दिवाली स्पेशल शो में नजर आएंगे।
आमिर ने शो के एक प्रोमो के साथ ट्वीट किया, 'विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है। वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं।'
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को जब निर्माता-निर्देशक ने कह दिया था तुममे स्टार वाली बात नहीं
What fun it was interacting with Virat! He is such a relaxed, straight forward & genuine person. And what a dancer :)https://t.co/6Q85RNJHmX
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 14, 2017
प्रोमो में आमिर विराट और शो के मेजबान अपारशक्ति खुराना के साथ पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं। अपारशक्ति ने दोनों की मेजबानी करने के अनुभव को बेहतरीन बताया।
आमिर और अपारशक्ति साल 2016 की खेल पर आधारित फिल्म 'दंगल' में साथ काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Diwali 2017: दीवाली पर आंखों का इस तरह रखें खास ख्याल
Source : IANS