/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/02/34-tiger-disha-story-647_010218105038.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ नए साल 2018 का स्वागत श्रीलंका के बीच पर किया।
दोनों एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपने श्रीलंका वेकेशन के वीडियो और फोटोज पोस्ट की है, जो वायरल हो रहे हैं।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीच साइड पर स्विमवियर में नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उनके फैंस के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं। किसी ने लिखा है, 'हॉटनेस ओवरलोडेड' तो एक यूजर ने लिखा कि फोटो से नजरें हटाना मुश्किल होता जा रहा है।
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Jan 1, 2018 at 1:19am PST
वहीं दिशा ने भी अपने अकाउंट से एक बिकनी में फोटो शेयर किया है। दिशा के फोटो पर उनके फैंस ने लिखा कि वह इतनी खूबसूरत क्यूं है। दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पूल पर दौड़ती नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को दिया फिल्म 'जीरो' का तोहफा, टीजर में दिखा उनका अलग अंदाज़
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Dec 31, 2017 at 9:54pm PST
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Jan 1, 2018 at 8:18pm PST
दिशा और टाइगर ने अपनी रिलेशनशिप को कभी पब्लिक में मंजूर नहीं किया है। हालांकि दोनों को पार्टी और वेकेशन पर हमेशा साथ देखा जाता है। दोनों इन दिनों फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: PICS: आलिया-विक्की, अनुष्का -वरुण समेत ये 7 जोडियां साल 2018 में मचाएंगी धमाल
Source : News Nation Bureau