बच्ची को अकेला छोड़कर डेट पर निकले Priyanka Chopra और Nick Jonas

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) फिलहाल अपनी बच्ची को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच दोनों बाहर स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद अब लोगों ने एक बार फिर उनकी बच्ची को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
priyanka

प्रियंका और निक की ऐसी तस्वीर आयी सामने( Photo Credit : @jerryxmimi Intagram)

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लगातार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. प्रियंका और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) बीते काफी समय से अपनी बच्ची को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी बच्ची (Priyanka and Nick Daughter) की तस्वीर नहीं दिखाई है. ऐसे में फैंस को उनके न्यू बॉर्न बेबी (Nickyanka New Born Baby Picture) की तस्वीर देखनी है. इस बीच हाल ही में दोनों बाहर स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद एक बार फिर उनकी बच्ची फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. वे कपल से पूछते नज़र आ रहे हैं कि उनकी बच्ची कहां है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

बता दें कि प्रियंका और निक (Priyanka and Nick Latest Pics) की ये तस्वीरें पैप्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं. दरअसल, वे दोनों लंच डेट के लिए लॉस एंजेलिस पहुंचे थे. जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई. इस दौरान प्रियंका ने जहां फुल ब्लैक लुक लिया था. उन्होंने ब्लैक पैंट और शर्ट के साथ हाफ जैकेट स्टाइल की थी. इसके साथ उन्होंने पोनी टेल बनाई हुई थी. वहीं, निक इस दौरान ब्लैक पैंट के साथ कलरफुल जैकेट में नज़र आए. उनका लुक काफी कूल लग रहा था.

कपल की इन्हीं तस्वीरों पर जहां उनके कुछ फैंस ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स कर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची को अकेला छोड़कर बाहर घूमने निकले हो'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आपकी बच्ची की शक्ल कब देखने को मिलेगी'. इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. आपको बताते चलें कि कपल ने इसी साल की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में फैंस को अपने बच्चे (Nickyanka Become Parents Via Surrogacy) की जानकारी दी थी.

खैर, बात करें प्रियंका (Priyanka Chopra Upcoming Movies) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें 'जी ले जरा', 'शीला', 'कल्पना चावला बायोपिक' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. 

Priyanka Chopra and Nick Jonas Daughter Priyanka Chopra And Nick Jonas Viral Pic Priyanka Chopra nick jonas
      
Advertisment