/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/virdas-33.jpg)
वीर दास (फाइल फोटो)
अभिनेता-हास्यकार वीर दास (Vir Das) ने कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) में शो करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें कभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. वीर के ऐसा खुलासा करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया है.
वीर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं, क्योंकि मुझसे बार-बार यह पूछा जाता है. हां, मैं पाकिस्तान में शो करना पसंद करूंगा. लेकिन मुझे कभी ऐसी पेशकश नहीं की गई. और विडंबना यह है कि मुझे हर रोज वहां जाने को (शो के लिए) कहा जाता है..ज्यादातर मेरे अपने लोगों से ही.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शो करना चाहता है ये एक्टर, इंटरनेट पर हुआ Troll
I’m just gonna put this out there because I get asked it a lot. Yes, I’d LOVE to do a show in Pakistan. Never been offered one. And ironically, get told to go there everyday...mostly by my own people though 🙂
— Vir Das (@thevirdas) January 6, 2019
वीर दास दुनिया भर में स्टैंड-अप टूर करते रहते हैं.
Leave India then😂😂
— Parul Singh Vats (@Parulvats27) January 6, 2019
उन्हें नेटफ्लिक्स की अपनी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी श्रृंखला 'लूजिंग इट' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और नेटफ्लिक्स से ही एक और परियोजना भी मिली है.
Vir das bhutto
— Saumitra singh (@Saumitra420) January 6, 2019
वीर जल्द ही 2013 की हिट फिल्म 'गो गोवा गॉन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau