पाकिस्तान में शो करना चाहता है ये कॉमेडियन और एक्टर, यूजर्स ने इंटरनेट पर कर दिया Troll

अभिनेता-हास्यकार वीर दास ने कहा कि वह पाकिस्तान में शो करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें कभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. वीर के ऐसा खुलासा करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाकिस्तान में शो करना चाहता है ये कॉमेडियन और एक्टर, यूजर्स ने इंटरनेट पर कर दिया Troll

वीर दास (फाइल फोटो)

अभिनेता-हास्यकार वीर दास (Vir Das) ने कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) में शो करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें कभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. वीर के ऐसा खुलासा करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया है.

Advertisment

वीर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं, क्योंकि मुझसे बार-बार यह पूछा जाता है. हां, मैं पाकिस्तान में शो करना पसंद करूंगा. लेकिन मुझे कभी ऐसी पेशकश नहीं की गई. और विडंबना यह है कि मुझे हर रोज वहां जाने को (शो के लिए) कहा जाता है..ज्यादातर मेरे अपने लोगों से ही.'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शो करना चाहता है ये एक्टर, इंटरनेट पर हुआ Troll

वीर दास दुनिया भर में स्टैंड-अप टूर करते रहते हैं.

उन्हें नेटफ्लिक्स की अपनी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी श्रृंखला 'लूजिंग इट' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और नेटफ्लिक्स से ही एक और परियोजना भी मिली है.

वीर जल्द ही 2013 की हिट फिल्म 'गो गोवा गॉन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे.

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

pakistan Vir Das
      
Advertisment