#MeToo: 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, महिला प्रोड्यूसर ने कहा- शर्म आनी चाहिए

बॉलीवुड के चकाचौंध के पीछे डार्क सीक्रेट्स को लाने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के खुलास के बाद कई अभिनेत्रियां सामने आ रही हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#MeToo: 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, महिला प्रोड्यूसर ने कहा- शर्म आनी चाहिए

बॉलीवुड के चकाचौंध के पीछे 'डार्क सीक्रेट्स' को लाने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के खुलास के बाद कई अभिनेत्रियां सामने आ रही हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री के विवाद पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नज़र आया. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां तनुश्री के समर्थन में आईं वहीं कुछ दिग्गज कलाकार इससे किनारा करते हुए नज़र आये. तनुश्री के खुलसे के बाद इन डार्क सीक्रेट्स का दायरा बढ़ता जा रहा है. नाना, विकास बहल के बाद संस्कारी अलोक नाथ का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है.

Advertisment

1990 के दशक के मशहूर शो 'तारा' की लेखिका और निर्माता विनता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर करीब दो दशक पहले उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आलोक नाथ पर्दे पर अपनी 'संस्कारी' छवि के लिए जाने जाते हैं. इस पूरे मामले पर लेखिका और प्रोड्यूसर विनता नंदा सामने आईं है. उन्होंने कहा, 'मैं निडर महसूस कर रही हूं, अब वह (आलोकनाथ) डरा हुआ नज़र आ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं कंसलटेंट और एडवाइजर से मिल रही हूं. कल तय होगा कल क्या कार्रवाई होगी.. मुझे बिलकुल शर्मिंदा नहीं हूं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.'

विनता नंदा ने कहा, मुझे तनुश्री से प्रेरणा मिली. उन्हें (तनुश्री) बोलता देख मुझे लगा कि बोलना चाहिए. महिलाएं, लड़कियां, पत्रकार ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं. मैं उनकी प्रशंसा करती हूं.'

नंदा ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिये संस्कारी अलोक नाथ की हरकतों का खुलासा किया. नंदा द्वार पोस्ट में 'संस्कारी', 'मुख्य अभिनेता' और 'उस दशक का स्टार' जैसे शब्दों का जिक्र किया जाना साफ तौर पर आलोक नाथ की ओर इशारा कर रहा था. बाद में उन्होंने SMS के जरिए IANS से इस बात की पुष्टि की और कहा, 'यह आलोकनाथ हैं. मुझे लगा कि 'संस्कारी' कहना काफी होगा." #MeToo मूवमेंट ने नंदा को भी अपने इस दुखद दास्तां को बयां करने के लिए प्रेरित किया. नंदा ने लिखा, 'वह एक शराबी, लापरवाह और बुरा शख्स था लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे.

करीब दो दशक पहले उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के बाद 'द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन' (सिंटा) ने अभिनेता को नोटिस भेजने का फैसला किया है।

क्या है मामला ?

'ज़ूम' को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किये. नाना के खिलाफ तनुश्री ने 2008 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर के बारे में ऐसे खुलासे किये जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर महिलाओं पर हाथ उठाया करते थे. फिल्म के सेट पर बदसलूकी की. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सेट पर एक बार नाना पाटेकर ने एम्एनएस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जिन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की.

नाना पाटेकर की हरकतों से परेशान होकर तनुश्री ने हॉर्न ओके फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री ने आरोप लगाया कि एम्एनएस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया था. तनुश्री साल 2010 में 'अपार्टमेंट' फिल्म में नजर आई थीं.

बता दें कि#MeToo कम्पैन 2017 में हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने शुरू किया था. कई हॉलीवुड एक्ट्रेस ने मशहूर निर्माता हार्वे इन्स्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.. दुनियाभर में फैले कम्पैन के तहत आम से लेकर मशहूर लोग अपने साथ हुए भयानक अनुभव को सामने ला रहे है.

vinta nanda tanushree dutta Me Too
      
Advertisment