/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/31-vinodkhannahu.jpg)
फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' के रिलीज से पहले भव्य प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है।
फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' के रिलीज से पहले गुरुवार को होने वाले भव्य प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है। दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के चलते इसे रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी फिल्मकार करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। बाहुबली टीम के साथ करण जौहर ने इसकी घोषणा की है।
करण जौहर ने लिखा, 'एक्टर विनोद खन्ना के सम्मान में बाहुबली की पूरी टीम ने प्रीमियर को कैंसल करने का फैसला लिया है।'
As a mark of respect to our beloved Vinod Khanna the entire team of Baahubali has decided to cancel the premiere tonight...
— Karan Johar (@karanjohar) April 27, 2017
निर्देशक एसएस राजमौली के साथ बाहुबली की पूरी टीम प्रीमियर में भाग लेने के लिए मुंबई आने वाली थी। विनोद खन्ना के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए यह दुख का पल है। अभिनेता से लेकर नेता तक विनोद खन्ना के निधन पर शोक जता रहे हैं।'
और पढ़ें: सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की पांच टॉप फिल्में
अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। वे गुरुदास पुर से सांसद रह चुके हैं और अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में वे मंत्री पद भी संभाल चुके थे।
इससे पहले विनोद खन्ना को डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी के कारण उनके चेहरे में काफी बदलाव देखा गया था। विनोद खन्ना की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
और पढ़ें: विनोद खन्ना ने जब संन्यासी बनकर बेच दी अपनी मर्सिडीज़ कार, ओशो आश्रम में रहकर माली का भी किया काम
Source : News Nation Bureau