राज ठाकरे ने क्यों शिवसेना का किया था त्याग, क्या वो कारण खत्म हो गया : छगन भुजबल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुहर्रम जुलूस की तैयारियां पूरी, शांति और भाईचारे की अपील
हिमाचल प्रदेश आपदा : अपने लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत क्यों हैं नदारद? जेपी नड्डा ने दी सफाई
‘गुलाबी साड़ी’ फेम संजू बोले, 'मराठी म्यूजिक में हैं कई संभावनाएं'
IND vs ENG: 65 रनों पर खत्म हुई ऋषभ पंत की सुपर इंटरटेनिंग पारी, इस अंदाज में गंवाया विकेट
मद्रास हाई कोर्ट का फैसला, विदेशी आयुर्वेदिक दवाओं के आयात के लिए अनिवार्य होगा लाइसेंस
गोपाल खेमका हत्याकांड : बिहार के डीजीपी विनय कुमार बोले, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था
इंग्लैंड को झटका, कप्तान साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

Vindu Dara Singh Birthday: हनुमान के रोल से मिली पहचान, इस एक्टर की वजह से जीते थे बिग बॉस, जानें रियल कहानी

महान एक्टर और टीवी दुनिया के हनुमान विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh Birthday) आज अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं.

महान एक्टर और टीवी दुनिया के हनुमान विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh Birthday) आज अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Vindu Dara Singh Birthday

Vindu Dara Singh Birthday( Photo Credit : social media)

महान एक्टर और टीवी दुनिया के हनुमान विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh Birthday) आज अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि वो अपने पिता दारा सिंह (Dara Singh) की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए, जो पहचान उनके पिता ने हासिल की थी उतनी उनको नहीं मिली. विंदू दारा सिंह ने 1994 में फिल्म  'करण' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. 1996 में पंजाबी फिल्म 'रब दिया रक्खा' में काम किया. इसके बाद उन्होंने पंजाबी समेत कई फिल्मों में साइड रोल भी किया. साथ ही 'जय वीर हनुमान' में हनुमान के किरदार ने उनको पहचान दिलवाई. 

Advertisment

विंदू दारा सिंह ने 1996 में जानी-मानी एक्ट्रेस और तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज से शादी की. बाद में उनको एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम फतेहा रांधावा रखा गया. हालांकि फराह और विंदू बाद में 2002 में अलग हो गए.2005 में, विंदू ने एक रूसी मॉडल और बिजनेसमैन लेडी दीना उमारोवा से शादी की, जिसके साथ उनकी एक बेटी है जिसका नाम अमेलिया रंधावा है. विंदू ने पावर कपल और 'चक धूम धूम' जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भी काम किया है. 

publive-image

इसलिए जीते थे बिग बॉस 

2009 में, विंदू दारा सिंह ने लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो, बिग बॉस के तीसरे सीज़न में भी पार्ट लिया था. वह शो के विजेता के रूप में उभरे और रातोंरात एक घरेलू नाम बन गए. रियलिटी शो में उनकी बुद्धि, हास्य और आकर्षण के लिए उनकी प्रशंसा की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया था कि शो जीतने के लिए उनकी मदद अक्षय कुमार ने की थी.

publive-image

बता दें, विंदू दारा सिंह का नाम कई विवादों में भी आ चुका है. बता दें एक्टरपर मैच  फिक्सिंग से लेकर विदेशी लड़कियों के साथ सैक्स स्कैंडल में शामिल होने के गंभीर आरोप लग चुके हैं.  

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Vindu Dara Singh Latest Hindi news tv actor News nation big news vindu dara singh birthday jai veer hanuman
      
Advertisment