दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार विन डीजल को लेकर किया नया खुलासा

हॉलीवुड फिल्‍म 'xXx: Return Of Xander Cage' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इसमें विन डीजल के साथ दीपिका एक्शन करती नज़र आ रही हैं।

हॉलीवुड फिल्‍म 'xXx: Return Of Xander Cage' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इसमें विन डीजल के साथ दीपिका एक्शन करती नज़र आ रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार विन डीजल को लेकर किया नया खुलासा

फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'xXx: Return Of Xander Cage' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ फिल्म में नज़र आने वाली दीपिका ने कहा है कि विन उनके लिए फैमिली मेंबर की तरह है।

Advertisment

दीपिका ने कहा, "मैं जब लॉस एंजिलिस में रहती थी तो हर वक्त विन डीजल को कॉल करती थी। जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो मेरे लिए शाहरुख खान और फराह खान फैमिली मेंबर की तरह थे, ठीक वैसे ही मेरे लिए विन और उनकी बहन सामंथा हैं।"

दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, "मैं पहले दिन सेट पर काफी नर्वस थी। मैं घर से बहुत दूर थी। मेरे लिए वहां पर सभी लोग नए थे और सब कुछ काफी अलग था। हालांकि, बाद में मैंने महसूस किया कि अगर आप काम करने के दौरान लोगों के साथ रिलेशनशिप बनाते हो तो काम करने में काफी आसानी होती है।"

गौरतबल है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर थे। वहीं, इस मूवी को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। शूटिंग के दौरान शाहरुख, फराह और दीपिका के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।

हॉलीवुड फिल्‍म 'xXx: Return Of Xander Cage' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इसमें विन डीजल के साथ दीपिका एक्शन करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया।

Deepika Padukone Vin Diesel XXX Return Of Xander Cage
      
Advertisment