logo-image

तेलंगाना में ग्रामीणों ने सोनू सूद का बनाया मंदिर, लोगों ने मांगी दुआ

तेलंगाना के सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव के स्थानीय लोगों ने अभिनेता सोनू सूद के परोपकारी कार्यों को देखते हुए एक मंदिर का निर्माण किया है. डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सोनू सूद की मूर्ति का अनावरण किया.

Updated on: 21 Dec 2020, 07:52 AM

सिद्दीपेट:

कोरोना संकट के बीच एक्टर सोनू सूद ने मुंबई में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचा था. साथ ही इस संकट की घड़ी में सोनू सूद ने मुश्किल में फंसे लोगों की मदद की. कोई संकट में हो और एक्टर को एक ट्वीट कर दे, तो उसकी मदद कर देते थे. उनके इस कामों को देखते हुए तेलंगाना में ग्रामीणों ने उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है.

यह भी पढ़ें : किसानों की आज से भूख हड़ताल, सरकार की अपील, बातचीत फिर शुरू करें

दरअसल तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने सिद्दिपेट जिला प्रशासन की मदद से बनाए गए इस मंदिर में रविवार को सोनू सूद की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान आरती भी की गई और पारंपरिक परिधान पहने स्थानीय महिलाओं ने लोक गीत भी गाए. 

यह भी पढ़ें :  सरकार की किसान नेताओं से अपील, बातचीत फिर शुरू करें

मंदिर समिति के सदस्य ने कहा कि सोनू सूद ने देश के सभी राज्यों में लोगों की मदद की. इसी वजह से हमारे गांव की तरफ से हमने उनका मंदिर बनाने का फैसला लिया और भगवान की तरफ से सोनू सूद के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया.