जल्द ही बाप बनने वाले हैं विक्रांत मेसी, पत्नी की प्रेग्नेंसी को लेकर दिया अपडेट

विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी भी काफी यूनिक है. दोनों की मुलाकात एएलटी बालाजी के वेब शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर हुई थी

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vikrant Massey Wife Sheetal Thakur Pregnancy

Vikrant Massey Wife Sheetal Thakur Pregnancy( Photo Credit : Social Media)

Vikrant Massey Wife Sheetal Thakur Pregnancy: मिर्जापुर के बबलू पंडित के नाम से फेमस एक्टर विक्रांत मैसी पिता बनने वाले हैं. एक्टर के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजेंगी. खबर आई है कि विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट है. कपल अपने पहले बच्चे को वेलकम करने के लिए तैयार हैं. विक्रांत और शीतल पिछले साल फरवरी में पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के पूरे एक साल बाद कपल ने फैमिली प्लानिंग का फैसला लिया है. दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisment

एक्टर के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि विक्रांत और शीतल ठाकुर दोनों ही इस गुड न्यूज से काफी खुश हैं और शादी के बाद लाइफ के नये पढ़ाव को लेकर बहुत एक्साइटेड भी हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस विक्रांत और उनकी पत्नी को एडवांस में बधाई दे रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत लगातार ओटीटी पर बिजी हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज जैसे 'मेड इन हेवन', 'गैसलाइट' और 'मुंबईकर' में देखा गया था. वह जल्द ही यार जिगरी, सेक्टर 36, 12वीं फेल और फिर आई हसीं दिलरुबा में नजर आएंगे. 

publive-image

विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी भी काफी यूनिक है. दोनों की मुलाकात एएलटी बालाजी के वेब शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर हुई थी. जल्द ही उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी और नवंबर 2019 में एक निजी रोका समारोह में सगाई कर ली थी. विक्रांत ने शादी के बाद अपनी पत्नी और मैरिड लाइफ को सीक्रेट रखा है. एक बार उन्होंने इंटरव्यू में शीतल की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी रही है. उन्होंने कहा था, "हां, बहुत सी चीजें हैं जो अब अलग हैं. मैं बहुत कुछ अलग महसूस करता हूं लेकिन मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता."

दूसरी ओर शीतल ठाकुर ने भी अपस्टार्ट्स, ब्रिज मोहन अमर रहे और छप्पर फाड़ के जैसी कई फिल्मों और वेब शो में अभिनय किया है.

Source : News Nation Bureau

विक्रांत मेसी Sheetal Thakur pregnancy विक्रांत मेसी पत्नी Sheetal Thakur शीतर ठाकुर Vikrant Massey sheetal thakur pregnant विक्रांत मेसी वाइफ शीतल ठाकुर प्रेग्नेंसी
      
Advertisment