विक्रम भट्ट बना रहे हैं अब तक की सबसे हॉरर मूवी '1921', शूटिंग शुरू

इससे पहले वह इस शैली में 'राज' सीरीज, 'हॉन्टेड' 3डी और '1920' जैसी कई फिल्में बना चुके हैं।

इससे पहले वह इस शैली में 'राज' सीरीज, 'हॉन्टेड' 3डी और '1920' जैसी कई फिल्में बना चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
विक्रम भट्ट बना रहे हैं अब तक की सबसे हॉरर मूवी '1921', शूटिंग शुरू

करण कुंद्रा, विक्रम भट्ट और जरीन खान (इंस्टाग्राम फोटो)

निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि उनकी नई फिल्म '1921' बॉलीवुड की अब तक की हॉरर फिल्मों के बीच एक नई मिसाल कायम करेगी। इस फिल्म की शूटिंग भट्ट ने बीते महीने ब्रिटेन में शुरू की। फिल्म में अभिनेत्री जरीन खान और अभिनेता करण कुंद्रा समेत अन्य कलाकार हैं।

Advertisment

भट्ट ने एक बयान में फिल्म के बारे में कहा, 'बात सिर्फ डर की नहीं है, बल्कि साथ ही जरूरी है कि दर्शक पात्रों के भय को महसूस कर पाएं। '1921' एक ऐसी फिल्म है, जो इस शैली में अद्भुत है।'

ये है फिल्म की कहानी

ये भी पढ़ें: सलमान ने कहा, जंग की बात करने वालों को बंदूक देकर मोर्चे पर भेज दें

फिल्म में किरदार अपने वर्तमान को सुरक्षित करने के लिए अंधेरे अतीत और रहस्यों का मुकाबला करते हैं। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बीच के संघर्ष पर आधारित है।

यह भट्ट की हॉरर शैली की पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले वह इस शैली में 'राज' सीरीज, 'हॉन्टेड' 3डी और '1920' जैसी कई फिल्में बना चुके हैं। फिल्म '1921' में '1920' की तरह ही जोड़ी के बीच रोमांटिक और भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

vikram bhatt 1921 horror movie
      
Advertisment