Tamannaah-Vijay: वियज वर्मा और तमन्नाह भाटिया ने एंजॉय करी मूवी डेट, वायरल हुआ वीडियो

एक्ट्रेस तमन्नाह भाटिया अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा ता विषय बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस के अभिनेता विजय वर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहें काफी मीडिया में काफी फैल रही हैं. दोनो एक्टर्स को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है.

author-image
Divya Juyal
New Update
IMG 7902  1

Tamannaah-Vijay( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस तमन्नाह भाटिया अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा ता विषय बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस के अभिनेता विजय वर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहें काफी मीडिया में काफी फैल रही हैं. दोनो एक्टर्स को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. हाल ही में डार्लिंग्स स्टार विजय वर्मा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड तमन्नाह भाटिया को मूवी डेट के लिए साथ देखा गया था. बता दें कि, पैपराजी ने दोनों को मुंबई के एक थिएटर से बाहर निकलते हुए क्लिक किया था. कपल की इस आउटिंग की क्लिप को एक पैपराजी अकाउंट पर शेयर भी किया गया था, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisment

वीडियो में दोनों एक्टर्स के लुक के बारे में बात करें तो, जहां तमन्ना को टैंक टॉप में ढीली शर्ट और जींस के साथ देखा गया, वहीं विजय को पीले रंग की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने देखा गया. दोनों स्टार्स साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे. जनवरी से ही तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं. गोवा में न्यू ईयर पार्टी के दौरान दोनों को किस करते देखा गया था. दोनों को कई बाक एख साथ पब्लिक इवेंट्स में देखा गया है, लेकिन अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में वह चुप्पी साधे हुए हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

यह भी पढ़ें - Vijay Deverakonda ने चुपके से बनाई सामंथा की ये वीडियो, शेयर की रील

इस बीच, विजय वर्मा की वेब सीरीज Dahaad ने Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है. शो के एक प्रमोशन इवेंट में, एक्टर को उनकी को-सेटार सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह ने भी तमन्नाह के नाम से चिढ़ाया था. सीरीज का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी शेयर करते हुए गुलशन ने कहा था, 'मैं ज्यादातर समय वर्दी में रहता था इसलिए मुझे वास्तव में बहुत मजा आया. बचपन से मेरी तमन्ना थी कि मैं वर्दी पहनकर कुछ करूं. गुलशन के बगल में खड़े विजय को शरमाते हुए देखा गया और दर्शकों की हंसी फूट पड़ी. सोहम ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह का रोल मिलना उनकी 'तमन्ना' थी. सोनाक्षी ने आगे कहा, "इतनी हिचकियां आ रही होंगी न उस लड़की को."

Vijay Varma Tamannaah movie date Vijay Varma Tamannaah Bhatia relationship Entertainment News news-nation News nation big news Vijay Varma tamannaah bhatia Tamannaah Bhatia Vijay Varma Tamannaah Bhatia news Vijay Varma
      
Advertisment