विजय वर्मा ने गर्लफ्रेंड तमन्ना के वायरल गाने कावाला पर दिया रिएक्शन, देखें क्या कहा?

'कावाला' रिलीज होने के बाद से ही लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में तमन्ना काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tamannaah Bhatia Kaavaalaa Song  1

Tamannaah Bhatia Kaavaalaa Song( Photo Credit : Social Media)

Tamannaah Bhatia Kaavaalaa Song: बॉलीवुड और साउथ की सुपर हॉट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने एक गाने को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में तमन्ना ने अपनी फायर परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस कर लिया है. ये गाना साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का है. गाने के बोल हैं कावाला (Kaavaalaa) जिसमें तमन्ना और रजनीकांत साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. रिलीज के बाद से ये गाना काफी वायरल हो रहा है. तमन्ना के फैंस उनकी पावरपैक्ड परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं. एक्ट्रेस की तुलना पॉप सिंगर शकीरा से की जा रही है. इस बीच तमन्ना के इस गाने पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विज वर्मा का रिएक्शन भी सामने आ गया है. 

Advertisment

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' (Jailer) का ये पहला गाना रिलीज हुआ है. तमन्ना भाटिया ने गाने में फ्लोर तोड़ डांस किया है. इस गाने ने रिलीज होते ही काफी धूम मचा दी है. शिल्पा राव की आवाज में आए इस गाने में तमन्ना के किलर मूव्स हैं. वहीं रजनीकांत का कैमियो इसे और पावरफुल बना देता है. गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसके हुक स्टेप्स कॉपी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस गाने पर रील बना रहे हैं. 

ऐसे में तमन्ना भाटिया को मिलती हुई तारीफों के बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. विजय वर्मा ने तमन्ना के इस गाने को फायर कहते हुए इंस्टा स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया. विजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी गाने का एक सीन शेयर करते हुए तमन्ना और रजनीकांत को सिनेमा के देवी-देवता कहा...साथ ही उन्होंने इसके साथ ही तमन्ना भाटिया, नेल्सन दिलीपकुमार, अनिरुद्ध रविचंदर और सन पिक्चर्स को भी टैग किया.

publive-image

गाना रिलीज होने के बाद से ही लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में तमन्ना काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं. गाने में तमन्ना के डांस स्टेप्स काफी हद तक शकीरा के गाने वाका-वाका से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में फैंस उनकी तुलना शकीरा से कर रहे हैं. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित जेलर 10 अगस्त को रिलीज होगी. 

इससे पहले तमन्ना भाटिया हाल में ओटीटी पर लस्ट स्टोरीज़ 2 में नजर आई थीं. इस सीरीज में तमन्ना और विजय वर्मा ने पहली बार साथ काम किया था.

Source : News Nation Bureau

Kaavaalaa Song जेलर सॉन्ग विजय वर्मा कावला रजनीकांत Kaavaalaa Tamannaah Bhatia जेलर तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया सॉन्ग Vijay Varma
      
Advertisment