विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की आगामी फिल्म विदूथलाई की शूटिंग के दौरान 54 वर्षीय स्टंट मास्टर एस सुरेश की मौत हो गई. वंडालुर में विदूथलाई की शूटिंग के दौरान दिवंगत स्टंट मास्टर 20 फीट की ऊंचाई से गिर गए. बता दें वह मुख्य स्टंट निर्देशक के साथ सहायक निर्देशक के रूप में प्रदर्शन कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक स्टंट करना था जिसमें उन्हें 20 फीट की ऊंचाई से कूदना था. सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था. लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण वह नीचे गिर गए. उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक भव्य सेट लगाया गया था, वहां ट्रेन का मलबा रखा हुआ था. सुरेश अपने साथी के साथ वहां मौजूद थे. उन्हें रस्सी ने नीचे कूदना था, लेकिन रस्सी टूटने के कारण वो नीचे गिर गए और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सुरेश पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय थे और स्टंटमैन के तौर पर इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म में विजय सेतुपति के साथ सूरी लीड रोल में हैं. इस हादसे के बाद से सिनेमा जगत में मातम छा गया, फिलहाल शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया है. फिल्म के जोनर की अगर बात करें तो ये फिल्म का जॉनर क्राइम थ्रिलर है. इस फिल्म में सूरी, विजय के साथ-साथ प्रकाश राज, गौतम मेनन, किशोर, भावानी श्री, राजीव मेनन, चेतन जैसे स्टार्स कास्ट किए गए हैं. विजय सेतुपति ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट की है. विजय ने बताया था, पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. दूसरे की जारी है. विदूथलई फिल्म में विजय का एक कैमियो रोल हैं, जहां वो वाथियार के रोल में सूरी को गाइड करते दिखाई देंगे. ओटेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है
Source : News Nation Bureau