/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/06/vijay-sethupathi-88.jpg)
Vijay Sethupathi, Krithi Shetty( Photo Credit : Social Media)
Vijay Sethupathi Krithi Shetty: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति इन दिनों अपनी फिल्म ‘महाराजा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में विजय सेतुपति ने ‘महाराजा’ के प्रमोशन के दौरान फिल्म डीएसपी में टॉलीवुड एक्ट्रेस कृति शेट्टी के साथ एक्टिंग करने से इनकार करने को लेकर खुलासा किया. जब डीएसपी फिल्म आई थी तब इस बारे में कई तरह की अटकलें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही थीं. लेकिन अब एक्टर ने खुद इस मामले में चुप्पी तोड़ी.
रोमांटिक रोल करने से क्यों किया मना?
विजय ने ‘महाराजा’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक बार एक्ट्रेस कृति शेट्टी के साथ फिल्म में काम करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. साल 2022 में आई उनकी फिल्म 'DSP' में लीड रोल के लिए कृति के नाम पर विचार किया जा रहा था. हालांकि, उन्होंने मेकर्स से एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना किया क्योंकि वह उनकी बेटी की उम्र की हैं.
विजय की बेटी का रोल कर चुकी थीं कृति
विजय सेतुपति ने खुलासा किया कि 'मैंने साल 2021 में फिल्म 'उप्पेन्ना' में कृति शेट्टी के पिता का किरदार निभाया था. DSP के मेकर्स को इसके बारे में पता नहीं था. मैनें शूट करते हुए जब कृति बहुत नर्वस थीं तो उनसे कहा था कि वो मुझे अपने रियल पिता की तरह मानें. क्योंकि वो मेरे बेटे से बस थोड़ी ही बड़ी हैं. ऐसे में मैं उनके साथ रोमांटिक सीन के लिए तैयार नहीं था. मैंने DSP के मेकर्स को उनके साथ लव सीन करने के लिए साफ मना कर दिया.' जब से विजय ने इस बात का खुलासा किया है तब से हर ओर उनकी चर्चा हो रही है और फैंस के नजरों में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है.
अनुकृति वास ने स्क्रीन की शेयर
विजय सेतुपति के इस फैसले के बाद साल 2022 में आई DSP में उनके साथ एक्ट्रेस अनुकृति वास फिल्म में नजर आई थी. उन्होंने फिल्म में विजय के किरदार की लव इंटरेस्ट, और फिर पत्नी का रोल निभाया था. बता दें कि एक्टर की महाराजा 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ अनुराग कश्यप भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा विजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह वेत्रिमारन की 'विदुथलाई 2' और 'गांधी टॉक्स' में नजर आएंगे.
Source :News Nation Bureau