/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/11/amir-khan-77.jpg)
Vijay Sethupathi and Aamir Khan (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान जल्द ही साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आ सकते हैं. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के मौके पर सेतुपति ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हम बातचीत कर रहे हैं जल्द ही इसका ऐलान करेंगे.'दंगल स्टार आमिर खान ने पिछले महीने ही सेतुपति के तमिल फिल्म 'सांगा थमिजहन' के सेट पर मुलाकात की थी. इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार जोर पर था कि दोनों अभिनेता एक साथ नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IFFM 2019: 'Gully Boy' ने मेलबर्न में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड
41 वर्षिय अभिनेता सेतुपति ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है.
उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ मेरे पसंदीदा अभिनेता है और मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं. जिसमें फिल्म पिंक भी शामिल है. इससे साथ साउथ सुपरस्टार ने कहा कि IFFM में मुख्य अतिथि के तौर पर शाहरुख खान से मिलना एक सम्मान की बात थी.
बता दें कि सेतुपति ने तमिल फिल्म 'सुपर डीलक्स' के लिए IFFM में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता है.