विजय माल्या की जिंदगी को पर्दे पर उतारेंगे पहलाज निहलानी, गोविंदा बनेंगे 'रंगीला राजा'

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जल्द ही भारत के सबसे बड़े घोटालेबाज विजय माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे। 'रंगीला राजा' नाम से बन रही इस फिल्म के बारे में निर्देशक पहलाज निहलानी ने जानकारी दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
विजय माल्या की जिंदगी को पर्दे पर उतारेंगे पहलाज निहलानी, गोविंदा बनेंगे 'रंगीला राजा'

विजय माल्या, गोविंदा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जल्द ही भारत के सबसे बड़े घोटालेबाज विजय माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे। 'रंगीला राजा' नाम से बन रही इस फिल्म के बारे में निर्देशक पहलाज निहलानी ने जानकारी दी है।

Advertisment

पहलाज निहलानी ने कहा, 'मैं विजय माल्या की जिंदगी से प्रेरित एक फिल्म बना रहा हूं। इसमें गोविंदा लीड एक्टर होंगे। दर्शक उनका नया अवतार देखकर हैरान रह जाएंगे। यह मूवी पूरी तरह से मनोरंजक है।'

ये भी पढ़ें: 'राजी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल, आलिया ने रचा इतिहास

खबरों की मानें तो 'रंगीला राजा' अगस्त में रिलीज होगी। इसीलिए फिल्म की शूटिंग तेजी से हो रही है। गोविंदा और निहलानी करीब 35 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं।

जाहिर है, गोविंदा एक शिष्ट, शांत और महिलाओं से घिरे रहने वाले व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। उनका पूरा किरदार माल्या से प्रेरित है। निहलानी ने पिछले हफ्ते गोविंदा के साथ एक गाना पूरा किया था, जहां माल्या कार्ड खेला गया।

पहलाज ने कहा, 'माल्या कार्ड नहीं, माल्या कैलेंडर। वही वेशभूषा, एहसास, गीत के सुर सभी किंगफिशर कैलेंडर पर प्रेरित हैं। गोविंदा के किरदार के लिए, जैसा कि आप बता रहे हैं, इसे रहस्य ही रहने देते हैं। मैं इसे ना तो नकार रहा हूं और ना ही स्वीकार कर रहा हूं।'

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष निहलानी ने कहा, 'गोविंदा के किरदार के बारे में मुझसे कई लोगों ने पूछा है। मैं अभी सिर्फ इतना बता सकता हूं कि गोविंदा इस समय के सबसे बड़े घोटालेबाज का किरदार निभा रहे हैं।'

फिल्म निर्देशक ने आगे कहा, 'आज भी उनकी पदार्पण फिल्म 'इल्जाम' जैसा एहसास हो रहा है। गोविंदा इस समय सर्वश्रेष्ठ फिटनेस में हैं और मेरी कई फिल्मों में गोविंदा के नृत्य को कोरियोग्राफ कर चुके चिन्नी प्रकाश ने गोविंदा से ऐसा नृत्य कराया है जिसे सिर्फ गोविंदा कर सकते हैं।'

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: समर में सिंपल स्कार्फ से खुद को दे स्टाइलिश लुक, दिखेंगी हॉट और कूल

Source : News Nation Bureau

Govinda vijay mallya
      
Advertisment