हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

Crakk song Dil Jhoom OUT : नोरा फतेही के साथ दिखीं विद्युत जामवाल की रोमांटिक केमिस्ट्री, फिल्म क्रैक का ये सॉन्ग है शानदार

Film Crakk- विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म क्रैक इस साल सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्मों में से एक है, हाल ही में फिल्म का सॉन्ग दिल झूम रिलीज़ किया गया है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.

Film Crakk- विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म क्रैक इस साल सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्मों में से एक है, हाल ही में फिल्म का सॉन्ग दिल झूम रिलीज़ किया गया है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Film Crakk

Film Crakk ( Photo Credit : File photo)

फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म एक्सट्रीम खेल और एक्शन का वादा करती है, जिसमें विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन सहित कई एक्टर शामिल हैं. दिलचस्प टीज़र के बाद, साउंडट्रैक का पहला गाना, जिसका टाइटल दिल झूम है, लॉन्च किया गया है. इस रोमांटिक नंबर को विद्युत और नोरा की जोड़ी ने खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. 15 जनवरी को आगामी फिल्म क्रैक - जीतेगा तो जिएगा के मेकर्स ने अपने फिल्म का पहला ट्रैक दिल झूम रिलीज किया है. 

Advertisment

विद्युत जामवाल और नोरा फतेही का गाना दिल झूम हुआ रिलीज 

15 जनवरी को आगामी फिल्म क्रैक - जीतेगा तो जिएगा के मेकर्स ने अपने फिल्म का पहला ट्रैक दिल झूम रिलीज किया है. विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की दमदार जोड़ी वाला यह रोमांटिक नंबर अली जफर के लोकप्रिय ट्रैक झूम की नया वर्जन है. अली जफर द्वारा लिखित और म्यूजिक दी गई है. तनिष्क बागची ने गुरप्रीत सैनी के नए गीतों के साथ दिल झूम के लिए खास म्यूजिक इस्तेमाल किया है. विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल की आवाज़ इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन को जीवंत कर देती हैं.

विद्युत और नोरा की इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री ने फैंस एक्साइटेड किया

विद्युत और नोरा की इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है, फिल्म की रोमांटिक कहानी को सहजता से पिरोते हुए, दिल झूम एक रोमांटिक फिलिंग्स देता है, जो निस्संदेह फिल्म के प्रति प्रत्याशा और उत्साह को बढ़ाता है. अपनी फिल्म में झूम को शामिल करने के अपने फैसले पर चर्चा करते हुए, विद्युत ने एक बयान में कहा था कि झूम मेरी रोमांटिक प्लेलिस्ट में लगातार बना हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

Film Crakk crakk film film Crakk to release Crakk to release Crakk Teaser OUT Crakk Teaser
      
Advertisment