Khuda Haafiz का सॉन्ग Haq Hussain हुआ रिलीज, जल्दी करें चेक आउट

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक्शन फिल्मों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल एक्टर फिल्म 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz 2) को लेकर चर्चा में हैं. जिसका सॉन्ग 'हक हुसैन' (Haq Hussain) आज रिलीज कर दिया गया है. जो इस समय वायरल हो रहा है.

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक्शन फिल्मों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल एक्टर फिल्म 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz 2) को लेकर चर्चा में हैं. जिसका सॉन्ग 'हक हुसैन' (Haq Hussain) आज रिलीज कर दिया गया है. जो इस समय वायरल हो रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Haq Hussain Khuda Haafiz 2 Vidyut Jammwal

विद्युत जामवाल का गाना हुआ रिलीज( Photo Credit : Social Media)

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी एक्शन फिल्मों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. जिसके लिए एक्टर को लोगों की तरफ से ढेर सारा प्यार और सराहना मिलती है. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz 2) को लेकर चर्चा में हैं. जिसका सॉन्ग 'हक हुसैन' (Haq Hussain) आज रिलीज कर दिया गया है. जिसे एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनकी ये पोस्ट लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते भी नज़र आ रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

फिल्म का ये लेटेस्ट सॉन्ग विद्युत जामवाल के इंस्टाग्राम पेज (Vidyut Jammwal instagram page) से वायरल हो रहा है. इस सॉन्ग को लोगों को तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. साथ ही लोग फिल्म के लिए भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. विद्युत ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'फौलाद के सीने यहां इमान अपने साथ है, क्या डर मुझे सर पे मेरे मौला अली का हाथ है. हक हुसैन आउट हो गया है. इस खूबसूरत गाने को सुनें.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

आपको बताते चलें कि इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिस पर कुछ ही समय में लाखों व्यूज आ गए थे. वहीं, दर्शकों ने कमेंट सेक्शन में फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की थी. खैर, बात कर ली जाए फिल्म 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Haafiz sequel) की तो ये 'खुदा हाफिज' की सीक्वल है. जिसमें विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबरॉय और फराबी मोहम्मद रफात लीड रोल (Khuda Haafiz 2 starcast) में दिखने वाले हैं. फारुक कबीर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म आने वाली 08 जुलाई, 2022 को पर्दे पर रिलीज की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

bollywood entertainment Vidyut Jammwal Film Khuda Haafiz Vidyut Jammwal upcoming film Khuda Haafiz 2 Haq Hussain
      
Advertisment