अब अगले साल रिलीज होगी विद्युत जामवाल की 'जंगली', ये रही नई डेट

विद्युत ने सोमवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और फोलोअर्स को फिल्म की नई रिलीज के बारे में जानकारी दी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अब अगले साल रिलीज होगी विद्युत जामवाल की 'जंगली', ये रही नई डेट

विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' पांच अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। इससे पहले यह 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने वाली थी। विद्युत ने सोमवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और फोलोअर्स को फिल्म की नई रिलीज के बारे में जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जंगली' पांच अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। अपने पास के थियेटर जाए और इस मैडनेस का हिस्सा बने।'

'जंगली' आदमी और हाथियों के बीच एक अनोखे रिश्ते पर आधारित है और इससे पहले यह दशहरे पर रिलीज होने वाली थी।

जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म चख रसेल द्वारा निर्देशित है, वह 'द मास्क', 'इरेजर' और 'द स्कॉर्पियन किंग' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म में विद्युत एक पशुचिकित्सक की भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: 'दीवाना' से बॉलीवुड में रखा था कदम, 26 साल पूरे होने पर SRK हुए इमोशनल

 

Source : IANS

junglee
      
Advertisment