विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने डायरेक्ट किया है. अगर फिल्म जंगली की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन (शुक्रवार) को 3.35 करोड़ की कमाई कर ली है.
Advertisment
बता दें कि इस फिल्म से अभिनेत्री आशा भट्ट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. बॉलीवुड में आने से पहले आशा कर्नाटक से एक सौन्दर्य प्रतियोगित जीत चुकी थीं. उन्होंने 2014 का 'मिस सुपरानेशनल' का खिताब जीता और यह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. विद्यूत के अलावा इस फिल्म में पूजा सावंत, आशा भट्ट और अतुल कुलकर्णी ृप्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है और वहीं पला बढ़ा है. वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है.
#Junglee has a mixed start on Day 1... Fares better in mass pockets, but is dull/ordinary elsewhere... Has to catch speed over the weekend to post a satisfactory total... Fri ₹ 3.35 cr. India biz.
अपनी दादी के अनुरोध पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा पर जाता है. घर वापसी के दौरान वह अपने पिता से मिलता है. इस दौरान वह अपनी बचपन के दोस्त हाथी भोला से मिलता है. लेकिन वहीं कुछ अवैध शिकारी भोला के पीछे पड़े हैं. खतरे का पता लगने के बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और उसे बचाते हैं.