फिल्म फ्लॉप होने के बाद इस एक्टर को हुआ करोड़ों का नुकसान, कर्जा चुकाने के लिए सर्कस किया ज्वॉइन

फिल्म 'क्रैक' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद विद्युत को करोड़ों का नुकसान हुआ था जिसके बाद एक्टर एक सर्कस में शामिल हो गए थे. हाल ही में एक्टर ने खुद इस चीज का खुलासा किया.

फिल्म 'क्रैक' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद विद्युत को करोड़ों का नुकसान हुआ था जिसके बाद एक्टर एक सर्कस में शामिल हो गए थे. हाल ही में एक्टर ने खुद इस चीज का खुलासा किया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal ( Photo Credit : Social Media)

Vidyut Jammwal Joins Circus: एक्टर विद्युत जामवाल की बॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार्स में गिनती होती है. अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि विद्युत अपने धांसू स्टंट के जरीए भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'क्रैक' (Crackk) में देखा गया था. उन्होंने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की थी, बल्कि वह इसके प्रोड्यूसर भी थे. ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद विद्युत को करोड़ों का नुकसान हुआ था. जिसके बाद एक्टर एक सर्कस में शामिल हो गए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म 'क्रैक' से हुए नुकसान और उससे उबरने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाया उसके बारे में बात की. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

सर्कस में शामिल हुए विद्युत

Advertisment

अपने इंटरव्यू में विद्युत जामवाल ने कहा- 'मैंने क्रैक की अफलता के कारण बहुत सारा पैसा खो दिया. मेरे लिए सबसे जरूरी यह था कि मैं इससे कैसे निपटूंगा. मुझे उन लोगों से बहुत सलाह मिलती था, जो लोग अतीत में पैसे खो चुके हैं और दोस्त जो वास्तव में मेरी परवाह करते थे. लेकिन मेरे लिए सभी सलाह से अलग होना जरूरी था. जिसके लिए मैंने एक फ्रांसीसी सर्कस ज्वाइन किया और एलीट लोगों के साथ लगभग 14 दिन बिताए.' विद्युत ने आगे कहा- 'मैंने इस कंटॉर्शनिस्ट (नट) के साथ समय बिताया. वो लोग जो अपने शरीर को कुछ ऐसे लेवल तक पहुंचा सकता है, जो लगभग असंभव हैं. इसलिए, जब मैं किसी कंटॉर्शनिस्ट को देख रहा होता हूं, तो मेरे दिमाग में ऐसा होता है, 'हे भगवान, कोई ऐसा कैसे हो सकता है'. जब मैं सर्कस में होता हूं तो मैं सबसे छोटा व्यक्ति होता हूं. मैंने उन लोगों के साथ कुछ समय बिताया और जब मैं मुंबई वापस आया, तो सब कुछ शांत हो गया था. लोगों ने सलाह देना बंद कर दिया.'

विद्युत  ने कैसे चुकाया कर्जा

विद्युत ने आगे बताया- 'मैं जब मुंबई वापस आया, तब तक सब कुछ शांत हो चुका था और सोचा, 'ठीक है, मैंने इतने करोड़ खो दिए हैं, अब हम क्या करें? आप यकीन नहीं करेंगे, महज 3 महीने में मैंने सारा कर्जा चुका दिया. लोग मुझसे पूछते हैं कि कैसे किया. मैं खुद भी नहीं जानता. ये बस चमत्कार जैसा था.' बता दें कि विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'क्रैक' (Crackk) ने इस साल फरवरी में थियेटर्स में दस्तक दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था. यह विद्युत जामवाल के लिए उनकी जासूसी थ्रिलर 'आईबी17' के बाद लगातार दूसरी बार बॉक्स ऑफिस पर असफल रही फिल्म थी. इस फिल्म को उन्होंने को-प्रोड्यूस भी किया था. आदित्य दत्त ने इसे डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर ने किया साउथ सिनेमा का रुख, एक बार फिर खलनायक बन मचाएंगे तहलका

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News vidyut jammwal movies Vidyut Jammwal film Flop Vidyut Jammwal Joins Circus Crackk Movie
Advertisment