विद्युज जामवाल बर्फ के पानी में लगा रहे हैं डुबकी, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

विद्युज जामवाल (Vidyut Jammwal) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं. हालहीं में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
collage  1

Vidyut Jammwal( Photo Credit : Instaid@VidyutJammwal)

बॉलिवुड के पॉपुलर स्टार विद्युज जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में जगह बनाई. लेकिन इससे ज्यादा वो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो कुछ समय पहले अपने निजी को लेकर भी चर्चा में थे. एक्टर होने के साथ - साथ वो मार्शल आर्टिस्ट, स्टंटमैन और ऐक्शन कोरियोग्रफर भी हैं. जिसकी दीवानी पूरी जनता है. उनके फैंस उनका कूल अंदाज ओर उनकी फिटनेस के कायल हैं.  एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

यह भी जानिए -  इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद उर्वशी रौतेला के फॉलोइंग में हो रहा है इजाफा

आपको बताते चले कि विद्युज जामवाल (Vidyut Jammwal)अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं. हालहीं में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में वो -8 डिग्री टेम्प्रेचर में बर्फ से जमी झील में कूदते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद तो हर किसी के पसीने छूट जाएंगे. एक तरफ पूरी पहाड़ी बर्फ से ढकी हुई है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर बर्फ के पानी में डूबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐक्टर पहले तो मोटे जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक-एक कर वो कपड़े उतारने लगते हैं. इस दौरान वो बताते हैं कि एक दिन पहले स्नोफॉल हुआ था, लेकिन वो आज वहां पर गए हैं.

Source : News Nation Bureau

vidyut jamwal workout vidyut jammwal movies Vidyut Jammwal Vidyut jammwal Girlfriend vidyut jammwal viral vidyut jammwal news vidyut jammwal fitness
      
Advertisment