Advertisment

सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म में नजर आएंगे विद्युत जामवाल, एक्शन का भी लगेगा तड़का

हाल ही में विद्युत की फिल्म जंगली रिलीज हुई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म में नजर आएंगे विद्युत जामवाल, एक्शन का भी लगेगा तड़का

विद्युत जामवाल

Advertisment

अभिनेता विद्युत जामवाल जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर करेंगे. कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी. फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है.

एक बयान के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो जाएगी यह साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. विद्युत सच्ची घटना से प्रेरित प्रेमकथा में अभिनय करने को लेकर काफी खुश हैं.

अभिनेता ने कहा, "सच्ची घटनाओं पर बन रही यह फिल्म हमारे दौर की सबसे बड़ी और यादगार एक्शन थ्रिलर फिल्म साबित होगी. मुझे इतनी मनोरंजक कहानी बयां करने वाली इस फिल्म की शानदार टीम का हिस्सा का हिस्सा बनने पर गर्व है"

हाल ही में विद्युत की फिल्म जंगली रिलीज हुई है. चक रसेल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से अभिनेत्री आशा भट्ट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. बॉलीवुड में आने से पहले आशा कर्नाटक से एक सौन्दर्य प्रतियोगित जीत चुकी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

(इनपुट आईएएनएस से)

Film Khuda Hafiz Vidyut Jammwal Faruk Kabir junglee romantic-action thriller
Advertisment
Advertisment
Advertisment