/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/15/junglee-1-11.jpg)
विद्युत जामवाल
अभिनेता विद्युत जामवाल जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर करेंगे. कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी. फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है.
एक बयान के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो जाएगी यह साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. विद्युत सच्ची घटना से प्रेरित प्रेमकथा में अभिनय करने को लेकर काफी खुश हैं.
अभिनेता ने कहा, "सच्ची घटनाओं पर बन रही यह फिल्म हमारे दौर की सबसे बड़ी और यादगार एक्शन थ्रिलर फिल्म साबित होगी. मुझे इतनी मनोरंजक कहानी बयां करने वाली इस फिल्म की शानदार टीम का हिस्सा का हिस्सा बनने पर गर्व है"
IT'S OFFICIAL... Vidyut Jammwal in #KhudaHafiz... The romantic-action thriller will be directed by Faruk Kabir... Produced by Kumar Mangat Pathak and Abhishek Pathak... Will be shot in Morocco and Kerala from July 2019... International team to choreograph action... 2020 release. pic.twitter.com/IvijZefbFO
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2019
हाल ही में विद्युत की फिल्म जंगली रिलीज हुई है. चक रसेल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से अभिनेत्री आशा भट्ट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. बॉलीवुड में आने से पहले आशा कर्नाटक से एक सौन्दर्य प्रतियोगित जीत चुकी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
(इनपुट आईएएनएस से)