एक्शन थ्रिलर और रोमांस का तड़का लगाएंगे विद्युत जामवाल, 'खुदाहाफिज' की शूटिंग शुरू

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का होगा.

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का होगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक्शन थ्रिलर और रोमांस का तड़का लगाएंगे विद्युत जामवाल, 'खुदाहाफिज' की शूटिंग शुरू

Vidyut Jammwal( Photo Credit : Twitter)

बॉलीवुड के 'कमांडो' हीरो विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदाहाफिज' की शूटिंग उज्बेकिस्तान से शुरू हो गई है. फारुक कबीर के डायरेक्शन में बनने वाली 'खुदाहाफिज' अगले साल रिलीज होगी. लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है. तो वहीं अभी तक फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नामों से खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisment

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का होगा.

यह भी पढ़ें: Confirmed: 'कबीर सिंह' के बाद अब इस सुपरहिट तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे शाहिद कपूर

वैसे इसके अलावा विद्युत की फिल्म कमांडो का तीसरा सीक्वल इस साल 29 नवंबर को रिलीज हो रहा है. जिसे आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया भी नजर आएंगे. खास बात यह है कि कमांडो 3 में कई खतरनाक स्टंट को विद्युत ने खुद किए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Actor Vidyut Jamwal Commando Vidyut Jammwal Film Khuda Hafiz
      
Advertisment