विद्या बालन
विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। महेश और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। बांग्ला निर्देशक इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
विद्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने फिल्म रिलीज की तारीख का खुलासा किया। विद्या ने कहा कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
आपको बता दें कि पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी।
14th April it is !! 🙂 pic.twitter.com/ndf98wtIID
— vidya balan (@vidya_balan) February 10, 2017
फिल्म में विद्या एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं। इसमें नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार और तापसी पुन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर रिलीज
यह भी पढ़ें- 'नाम शबाना' के पोस्टर पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार
आईएएनएस इनपुट
Source : News State Buraeu