डर्टी गर्ल फिर बोल्ड अवतार में

हाल ही में डेंगू का शिकार हुई अभिनेत्री विद्या बालन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डाक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। ऐसे में विद्या अपना खाली समय इस्तेमाल करने के लिए कमला दास की बायोपिक में अपने किरदार पर मेहनत करने में जुट गई हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
डर्टी गर्ल फिर बोल्ड अवतार में

विद्या बालन

हाल ही में डेंगू का शिकार हुई अभिनेत्री विद्या बालन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डाक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। ऐसे में विद्या अपना खाली समय इस्तेमाल करने के लिए कमला दास की बायोपिक में अपने किरदार पर मेहनत करने में जुट गई हैं।

Advertisment

कमला दास लेखिका और मलयालम कवयित्री हैं। विद्या उनकी भूमिका को मलयालम फिल्म 'आमी' में निभाने जाने जा रही हैं।

'डर्टी पिक्चर' में अपने बोल्ड अवतार से सबकी वाहवाही लूटने में कामयाब रही। विद्या एक बार फिर से इस बायोपिक में बोल्ड और सेक्सी लुक से सबको मदहोश करने वाली हैं।

लेखिका कमला दास पर बन रही यह फिल्म दो भाषाओं में प्रदर्शित होगी। इसलिए केरल में जन्मी विद्या एक्ट्रेस श्रीधन्या से मलयालम सीख रही हैं।  इसके साथ ही वह लेखिका कमला दास की लिखी किताबें भी पढ़ रही हैं।

Source : Sunita Mishra

Kamala Das biopic Vidhya Balan Darty Picture
      
Advertisment