Advertisment

विद्या बालन ने सुनाई आपबीती, कहा- फिल्म निर्माता की वजह से आईना तक देखना बंद कर दिया था

विद्या बताती हैं कि वो आज भी उस घटना को भूल नहीं पाईं हैं. उन्होंने बताया कि वो ऐसी कई घटनाओं का सामना कर चुकी हैं

author-image
Vivek Kumar
New Update
विद्या बालन ने सुनाई आपबीती, कहा- फिल्म निर्माता की वजह से आईना तक देखना बंद कर दिया था
Advertisment

बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन को टॉलीवुड (दक्षिण फिल्म उद्योग) में काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा था. इस दौरान विद्या को काफी अस्वीकृति झेलनी पड़ी. उनका कहना है कि एक समय एक तमिल निर्माता ने उन्हें बदसूरत महसूस कराया था, जिसके बाद उन्होंने आईना देखना भी बंद कर दिया था.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए साक्षात्कार में विद्या ने कहा, "टॉलीवुड में मुझे कई अस्वीकृतियां (रिजेक्शन्स) मिलीं. कई मलयालम फिल्मों में से मुझे अचानक निकाल दिया जाता था. मैं एक तमिल फिल्म कर रही थी और मुझे उससे निकाल दिया गया. मुझे याद है कि मेरे परिजन मेरे साथ गए थे, क्योंकि वे मुझे लेकर परेशान हो गए थे."

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया- अभिषेक व श्वेता के बीच बराबर बांटी जाएगी मेरी संपत्ति

उन्होंने कहा, "मेरे पिता और मैं फिल्म निर्माता से मिलने पहुंचे. निर्माता ने हमें कुछ क्लिप्स दिखाए और कहा, इसे देखिए, क्या यह अभिनेत्री जैसी दिखती है? मैं पहले ही इसे नहीं लेना चाहता था, मगर डायरेक्टर के कहने की वजह से इसे ले लिया."

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, जानिए डिटेल

'दि डर्टी पिक्चर' की अभिनेत्री ने कहा, "उन्होंने पहले ही मुझे फिल्म से निकाल दिया था. मगर मेरे पिता इस बात को जानना चाहते थे. उन्होंने निर्माता को फोन करके पूछा कि क्या वह मिल सकते हैं? क्योंकि वह जानना चाहते थे कि क्या गलत हो रहा है. वे जानना चाहते थे कि आखिर क्या समस्या है?"

विद्या ने कहा कि उनके लिए वह मुश्किल समय था. उन्होंने कहा, "मुझे महसूस कराया गया कि मैं बदसूरत हूं. महीनों तक बेहद खराब महसूस कर रही थी. मुझे नहीं लगता कि उस समय मैंने खुद को कभी आईने में देखा होगा. जो मैं देखती थी, वह मुझे पसंद नहीं आता था, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं बदसूरत हूं. मैंने लंबे समय तक उस आदमी को माफ नहीं किया, लेकिन आज इसके लिए धन्यवाद देती हूं. मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने आप को उसी तरह से प्यार करना है और स्वीकार करना है, जैसी मैं हूं."

Source : IANS

actress vidya balan Vidya Balan Casting Couch
Advertisment
Advertisment
Advertisment