logo-image

बाल यौन शोषण एक गंभीर विषय, हम सबको करनी चाहिए चर्चा : विद्या बालन

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन कहानी-2 में नजर आयीं थी। बाल यौन शोषण बनी इस फिल्म में विद्या ने दुर्गा रानी सिंह का बेहतरीन रोल कर आलोचकों की भी सराहना बटोरी।

Updated on: 31 Dec 2016, 12:24 PM

नई दिल्ली:

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन कहानी-2 में नजर आयीं थी। बाल यौन शोषण पर बनी इस फिल्म में विद्या ने दुर्गा रानी सिंह का बेहतरीन रोल कर आलोचकों की भी सराहना बटोरी। विद्या ने लोगों से इस सेंसटिव टॉपिक पर अधिक से अधिक चर्चा करने का आग्रह किया।

विद्या ने कहा कि बाल यौन शोषण एक ऐसा विषय है, जिस पर लोग चर्चा करने में असहज महसूस करते हैं। वे इस बारे में न तो सुनना चाहते हैं और न ही इससे संबंधित कोई चीज देख पाने में सहज होते हैं।

यह भी पढ़ें- मैंने 'सुपरवुमेन' बनने की कोशिश छोड़ दी है: विद्या बालन

विद्या ने कहा, 'मैं खुश हूं कि लोगों ने अपने परिवार के साथ थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखा। मुझे आशा है कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखेंगे और इस विषय पर चर्चा करेंगे, क्योंकि इस विषय पर चर्चा बेहद जरूरी है।'

विद्या ने कहा, 'यह फिल्म न केवल बाल यौन शोषण पर आधारित है, बल्कि इसमें यह भी दर्शाया गया है कि किस तरह इस विषय को और इसका शिकार हुए बच्चों को संभाला जाता है। कैसे बच्चों को सहज महसूस कराया जाता है, ताकि वह अपने साथ हो रही गलत चीजों को अपनों के साथ साझा कर सके।'

यह भी पढ़ें-कहानी-2: विद्या बालन ने ठुकरा दिया था सुजॉय घोष की अगली फिल्म का प्रस्ताव

अभिनेत्री ने कहा, 'बाल यौन शोषण के पीड़ित और इसका शिकार होने से बचने वाले बच्चे एक ग्लानी के साथ जीते हैं। उन्हें लगता है कि यह उनकी गलती है और इसमें उसी विषय को दर्शाया गया है।'

विद्या ने कहा कि बाल यौन शोषण पर पहले भी कई फिल्में बनी हैं, लेकिन उनमें उस अपराध को दिखाया गया है। 'कहानी-2' में इस अपराध से लड़ने की कहानी को दर्शाया गया है।