/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/12/69-vidyabalan.jpg)
विद्या बालन और रितुपर्णा सेनगुप्ता (फोटो: ट्विटर)
रिश्तों में कड़वाहट की बात को गलत साबित करते हुए बांग्ला अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। साथ ही खुशी-खुशी कैमरे के सामने तस्वीर भी खिंचाई।
गौरतलब है कि विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'बेगम जान' रितुपर्णा अभिनीत बांग्ला फिल्म 'राजकहिनी' की हिंदी रूपातंरण है। दोनों फिल्में श्रीजीत मुखर्जी ने बनाई है।
विद्या ने कहा, 'राजकहिनी के हिंदी रूपांतरण में काम करने पर मैं बेहद खुश हूं। मैं श्रीजीत की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं। आप लोगों ने 'राजकहिनी' को बहुत प्यार दिया है..और यह बेहतरीन फिल्म है। मैं सबसे यही चाहती हूं कि वे 'बेगम जान' को भी प्यार दें।'
ये भी पढ़ें: विद्या बालन की फिल्म 'बेगम-जान' का नया गाना ‘ओ रे कहारो’ सुनने के बाद आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Team #Rajkahini meets Team #BegumJaan - memories rekindled, notes exchanged, hearts connected, history created. @iindraadip@itsmeabirpic.twitter.com/QYzYYaaAK5
— Srijit Mukherji (@srijitspeaketh) April 10, 2017
फिल्म 'राजकहिनी' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री प्रियंका सरकार ने इसके हिन्दी रूपांतरण की अभिनेत्री गौहर खान के साथ तस्वीर खिंचवाई। सरकार ने ट्वीट किया, 'एक कहानी, अलग भाषाएं..समान रूह, कई शरीर..दैवीय प्रेम, विविध भाव..यह 'बेगम जान' की भावना है।'
When Begum met Begum! So special to have met the team of #Rajkahini tonight in Kolkata with our beautiful #BegumJaan@vidya_balanpic.twitter.com/H9ML5MvoY8
— PALLAVI SHARDA (@pallavisharda) April 10, 2017
श्रीजीत मुखर्जी की पहली हिंदी फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विद्या बालन एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं, जिसे देश के बंटवारे के बाद कई प्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: 'बेगम जान' में किरदार को वास्तविकता देने के लिए ये काम करती थीं विद्या बालन
झारखंड में टैक्स फ्री हुई 'बेगम जान'
वहीं 'बेगम जान' को झारखंड सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की शूटिंग झारखंड में होने की वजह से इसे 2 करोड़ की सब्सिडी भी दी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
Do Rubina. Do Begum. Ek Jaan. #BegumJaanpic.twitter.com/EM6XzfuPq8
— Srijit Mukherji (@srijitspeaketh) April 11, 2017
पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी फिल्म
बता दें कि पाकिस्तान 'बेगम जान' रिलीज नहीं होगी। यह मूवी भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद की हालत को दिखाती है। कहा जा रहा है कि पाक में फिल्म रिलीज न होने की यही वजह है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट ने 'बेगम जान' को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तान सरकार ने फिल्म को अपने देश में रिलीज करने की अनुमित नहीं दी है।
One story, different languages... Same soul, many bodies... Divine love, diverse expressions... This is to the spirit of #BegumJaanpic.twitter.com/0dG7Uqkayw
— Priyanka Sarkar (@PriyankaSarkarB) April 11, 2017
ये भी पढ़ें: गुरमेहर कौर ने लिखा पहला ब्लॉग, 'मैं 'आपके' शहीद की बेटी नहीं हूं'
बंगाली फिल्म का रीमेक है बेगम जान
'बेगम जान' बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने 'राजकहिनी' में बेगम का किरदार निभाया है। ऐसे में दोनों का एक इवेंट में मिलना काफी खास रहा, क्योंकि इसके पहले दोनों के मनमुटाव की खबरें आ रही थीं।
कौन हैं रितुपर्णा सेनगुप्ता
रितुपर्णा बंगाली फिल्मों के साथ ही हिंदी और बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें साल 1998 'दहन' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'तीसरा कौन' थी और 'मैं मेरी पत्नी और वो' में राजपाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं। साल 2013 में कनाडा एयरपोर्ट पर रोके जाने पर रितुपर्णा सुर्खियों में आई थीं।
(आईएएनएस एजेंसी के इनपुट के साथ)
(ILP 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau