New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/25/36-kahaani.png)
Kahaani 2
विद्या बालन की 2012 में आई हिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' का सिक्वल 'कहानी 2' ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी।
Advertisment
फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में मां और बेटी की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में विद्या बालन दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
T 2422 - The Kahaani2 trailer : https://t.co/rKeTr4SWj9 .. this one opens .. ENJOY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2016
इसके पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में निर्देशक सुजॉय घोष और विद्या बालन की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी। साथ ही अर्जुन रामपाल फिल्म में अहम रोल निभाते दिखेंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
look.. another mother of a story.. seriously! pic.twitter.com/RmMS9crYfN
— sujoy ghosh (@sujoy_g) October 24, 2016