विद्या बालन की 2012 में आई हिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' का सिक्वल 'कहानी 2' ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी।
फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में मां और बेटी की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में विद्या बालन दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
इसके पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में निर्देशक सुजॉय घोष और विद्या बालन की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी। साथ ही अर्जुन रामपाल फिल्म में अहम रोल निभाते दिखेंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।