विद्या बालन इस फिल्म में फिर बनेंगी फन लविंग रेडियो जॉकी

अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कहानी-2' के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी विद्या ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विद्या बालन इस फिल्म में फिर बनेंगी फन लविंग रेडियो जॉकी

विद्या बालन इस फिल्म में फिर बनेंगी 'नॉटी'

अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कहानी-2' के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी विद्या ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जी हां, कहानी-2, कमला दास और बेगम जान के साथ विद्या बालन जल्द ही शुरू करने जा रही हैं अपनी अगली फिल्म 'तुम्हारी सुलु', जो सुनयना नाम की एक लड़की की कहानी है। वो फन लविंग रेडियो जॉकी है और मदहोश करने वाली आवाज के साथ सिर्फ रात के शो करती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें, VIDEO: सलमान खान के नक्शेकदम पर कैटरीना कैफ

'मुन्नाभाई' फिल्म में पहले भी विद्या एक बार रेडियो जॉकी बन चुकी हैं। इस फिल्म को कई टीवी कमर्शियल्स बनाने वाले सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि सुरेश ने भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान 'मौका मौका ' वाला एड डायरेक्ट किया था।

विद्या फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा है कि सुलु का किरदार एक नींबू की तरह है। चाहे आप स्वाद के लिए उसे डालो या स्वाद को बैलेंस करने के लिए। ये किरदार उनके अंदर के 'नॉटी'पन को भी बाहर लाएगा।

Source : News Nation Bureau

vidya balan Darty Picture Tumhari Sulu Lage Raho Munnabhai Kahani-2 bol RJ
      
Advertisment