/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/19/mayawati-new-52-5-35.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है. The Accidental Prime Minister से लेकर पीएम मोदी तक पर बायोपिक बन चुकी है. फिलहाल इन सबके बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती पर बायोपिक बनने की तैयारी चल रही है. इसे सुभाष कपूर डायरेक्ट करेंगे. मायावती के बायोपिक के लिए विद्या बालन को कास्ट किया जा सकता है.
वैसे इन दिनों विद्या बालन इंदिरा गांघी के जीवन पर बनने वाली वेब सीरीज पर काम कर रही हैं. इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं.
बता दें कि मायावती भारतीय राजनीति में ताकतवर नेता के रूप में जानी जाती हैं. मायावती ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था.
3 जून 1995 को मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं वहीं बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरी बार 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया.
View this post on InstagramThe last of the series #GoldDustWoven ☀️🌟✨🤩!!
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
इसके अलावा विद्या जल्द ही पिंक के तमिल रिमेक 'नेरकोंडा पारवाई' में नजर आएंगी. एच. विनोथ द्वारा निर्देशित 'पिंक' के रीमेक में विद्या अजित कुमार के साथ दिखेंगी. इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. वहीं विद्या बालन मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी.