विद्या बालन, गौहर खान की फिल्म 'बेगम जान' का फर्स्ट लुक जारी

इस तस्वीर में विद्या खाट पर लेटी हुक्का पीती हुई नजर आ रही हैं, वहीं उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी हुई दिख रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विद्या बालन, गौहर खान की फिल्म 'बेगम जान' का फर्स्ट लुक जारी

'बेगम जान' का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'बेगम जान' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

Advertisment

नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बेगम जान' में 11 अभिनेत्रियां काम कर रही हैं। फिल्म के बंगाली वर्जन को भी श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म को सिनमाघरों में 17 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

इस तस्वीर में विद्या बालन खाट पर लेटी हुक्का पीती हुई नजर आ रही हैं, वहीं उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी हुई दिख रही हैं।

बता दें कि 'बेगम जान' साल 2015 में आई बंगाली फिल्म 'Rajkahini' की कहानी पर आधारित है, जो कि आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की कहानी है।

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन के इस फिल्म में होने से उनके फैंस बेहद खुश हैं। विद्या को हर फिल्म के किरदार में अपने आपको ढालने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें, बॉलीवुड की नई 'लैला' सिर्फ सुनती है अपने दिल की, फैंस से भी ऐसा करने की अपील

वहीं दूसरी और 'बिग बॉस' के शो से अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, ऐसे में विद्या बालन के साथ काम करने का मौका मिलना उनके लिए अपने आपमें ही खास होगा।

Source : News Nation Bureau

vidya balan Begum Jaan Gauhar Khan
      
Advertisment