विधु विनोद चोपड़ा ने किया नई फिल्म 'शिकारा' का ऐलान, जानिए रिलीज डेट

ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं. इससे पहले भी वे थ्रिलर फिल्म 'मिशन कश्मीर' वर्ष 2000 में बना चुके हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं. इससे पहले भी वे थ्रिलर फिल्म 'मिशन कश्मीर' वर्ष 2000 में बना चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
विधु विनोद चोपड़ा ने किया नई फिल्म 'शिकारा' का ऐलान, जानिए रिलीज डेट

Vidhu Vinod Chopra( Photo Credit : IANS)

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म 'शिकारा' की घोषणा कर दी है. तो वहीं उनकी हिट फिल्म 'परिंदा' ने अपने दस साल पूरे कर लिए है. विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, "फिल्म 'शिकारा-ए लव लेटर टू कश्मीर' 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा करेंगे."

Advertisment

'शिकारा' के लिए फिल्मांकन मार्च 2018 में कश्मीर में शुरू हुआ. फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ही कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं. इससे पहले भी वे थ्रिलर फिल्म 'मिशन कश्मीर' वर्ष 2000 में बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगी ये 3 फीमेल कंटेस्टेंट, जानिए कौन हैं वो

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' के साथ तीन बड़ी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं. जिनमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की जोड़ी से सजी फिल्म चेहरे और विक्की कौशल की भूत भी है. तो वहीं इसके अलावा अनुराग बसु की फिल्म भी रिलीज होगी जिसका नाम अभी तक रिवील नहीं हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Shikara Mission Kashmir Vidhu Vinod Chopra
Advertisment