/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/05/pc-34-11-51.jpg)
Vidhu-Vinod-Chopra( Photo Credit : social-media)
शानदार कहानी... बेहतरीन निर्देशन! जब बात बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की हो, तो यहां विधु विनोद चोपड़ा का जिक्र होना लाजमी है. अपने सिनेमा करियर में मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और संजू जैसी कई शानदार फिल्म देने वाले चोपड़ा लिक से हटकर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. आज यानि 5 सितंबर 2023 को वो अपना 71 जन्मदिन मना रहे हैं. यकीनन उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया, मगर एक कहानी ऐसी भी है जिसे वे हूबहू कभी बड़े पर्दे पर नहीं ला सके... आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम विधु विनोद चोपड़ा के जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही लम्हों से आपकी मुलाकात करवाने जा रहे हैं...
यूं तो विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों में कहानी से लगाकर अभिनय तक, डायलॉग और स्क्रीन प्ले सब कुछ कमाल है. मगर एक कहानी ऐसी भी है, जिसने उनसे उनका सारा बचपन छीन लिया. दरअसल विधु का जन्म 5 सितंबर 1952 को श्रीनगर में हुआ था. वे अपने बचपन से ही कश्मीर के खौफनाक मंजरों के बीच पले बड़े, उन्होंने वो वक्त भी देखा, जब कश्मीर अपने सबसे ज्यादा बुरे दिनों से गुजर रहा था.
रात का भयानक मंजर...
उन्होंने कई मौकों पर कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया. उनके जवानी के दिनों में उनके सामने खूब मिश्किलें आईं. घर लूट लिया गया, रातों रात उन्हें कश्मीर से भागना पड़ा. इस बीच उनके परिवार को कई चोटों पहुंची, खुद उनके भाई पर चाकू से हमला किया गया. हालांकि उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. अपने काम के प्रति लगन और हर दिन कुछ नया सीखने की चाह के साथ, वो आगे बढ़ते रहे.
वक्त वो भी आया, जब बतौर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया. उन्होंने अपनी कहानी तो नहीं, मगर कश्मीर में अपने अनुभवों को फिल्मे के माध्यम से बड़े पर्दे पर जरूर उकेरा, जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा. आज उनके जन्मदिन के मौके पर ये किस्सा हमें उनकी फिल्मों के प्रति और भी ज्यादा आकर्षक करता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us