Advertisment

Video: क्या हुआ जब 20 साल बाद IIFA में रेखा ने दिया लाइव परफॉर्मेंस...

फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली इस सदाबहार एक्ट्रेस ने 20 साल बाद एक बार फिर अपने अंदाज नें लोगों का दिल जीत ले गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: क्या हुआ जब 20 साल बाद IIFA में रेखा ने दिया लाइव परफॉर्मेंस...
Advertisment

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के करिश्माई व्यक्तित्व का गवाह चार दशक है। फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली इस सदाबहार एक्ट्रेस ने 20 साल बाद एक बार फिर अपने अंदाज नें लोगों का दिल जीत ले गई।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 (आईफा) के 19वें संस्करण के आखिरी दिन रेखा ने 'प्यार किया तो डरना क्या' से लेकर 'सलाम-ए-इश्क मेरी जान' तक पर अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा शमा बांधा कि लोग दिल थाम के बैठे रहे।

सिल्वर जरी वर्क वाले पाउडर पिंक कलर के अनारकली सूट में रेखा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

उन्होनें फिल्म 'उमराव जान' के गाने 'दिल चीज क्या है' और 'इन आंखों की मस्ती' पर इतना शानदार परफॉर्म किया कि लोग पलक तक नहीं झपका सके।

इसके बाद उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'ठाड़े रहियो ओ बांके यार' जैसे क्लासिक गाने से एक बार फिर पुराने दिन ताजा कर दिये।

वहीं सलाम-ए-इश्क पर रेखा के साथ वरुण धवन, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन ने भी मंच शेयर किया था।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्टफीड कवर फोटो के खिलाफ केरल HC ने रद्द की याचिका, कहा- देखने वाले की आंखों में होती है अश्लीलता

Source : News Nation Bureau

Rekha IIFA 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment