बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के करिश्माई व्यक्तित्व का गवाह चार दशक है। फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली इस सदाबहार एक्ट्रेस ने 20 साल बाद एक बार फिर अपने अंदाज नें लोगों का दिल जीत ले गई।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 (आईफा) के 19वें संस्करण के आखिरी दिन रेखा ने 'प्यार किया तो डरना क्या' से लेकर 'सलाम-ए-इश्क मेरी जान' तक पर अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा शमा बांधा कि लोग दिल थाम के बैठे रहे।
सिल्वर जरी वर्क वाले पाउडर पिंक कलर के अनारकली सूट में रेखा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।
उन्होनें फिल्म 'उमराव जान' के गाने 'दिल चीज क्या है' और 'इन आंखों की मस्ती' पर इतना शानदार परफॉर्म किया कि लोग पलक तक नहीं झपका सके।
A post shared by भानुरेखा गणेशन (@thediva_rekha) on Jun 24, 2018 at 6:39pm PDT
इसके बाद उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'ठाड़े रहियो ओ बांके यार' जैसे क्लासिक गाने से एक बार फिर पुराने दिन ताजा कर दिये।
वहीं सलाम-ए-इश्क पर रेखा के साथ वरुण धवन, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन ने भी मंच शेयर किया था।
A post shared by IIFA Awards (@iifa) on Jun 24, 2018 at 12:59pm PDT
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्टफीड कवर फोटो के खिलाफ केरल HC ने रद्द की याचिका, कहा- देखने वाले की आंखों में होती है अश्लीलता
Source : News Nation Bureau