वरुण धवन के साथ सौरव गांगुली ने किया जमकर डांस, देखें VIDEO

इन दिनों वह जुड़वा 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वह कोलकता पहुंचे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वरुण धवन के साथ सौरव गांगुली ने किया जमकर डांस, देखें VIDEO

वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना 'ऊंची है बिल्डिंग' पर उन्होंने बेहतरीन डांस किया है। इन दिनों वह जुड़वा 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वह कोलकता पहुंचे।

Advertisment

कोलकता मनें वरुण के साथ मिलकर क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी फिल्म के गाने पर डांस किया। दादा का डंस देखकर वरुण भी दंग रह गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इसका वीडियो शेयर किया है।

उन्होंने लिखा है- दादा सौरव गांगुली ने ऊंची है बिल्ड‍िंग पर ताल से ताल मिलाई। अब हम जानने को बेकरार हैं कि उनका इस यादगार पल के बारे में क्या कहना है।

यह फिल्म 29 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इसमें वरुण धवन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू नजर आएंगे।

 

Making #dada Saurav ganguly shake leg on #oonchihainduilding2 in Kolkata #dadagiri. 10 days for #judwaa2

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Sep 19, 2017 at 7:08am PDT

Sourav Ganguly Varun Dhawan judwa 2
      
Advertisment