सनी लियोनी की फिल्म 'तेरा इंतजार है' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें अरबाज खान सनी को बिना देखे उनकी पेंटिंग बनाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सनी अरबाज खान की जिंदगी की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं।
सनी की लंबे वक्त के बाद कोई फिल्म बतौर हिरोइन आ रही है जिसकी वजह से उनके फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था।
इस फिल्म में रोमांटिक लोकेशंस हैं। इंटीमेट मूमेंट्स भी हैं। इसके अलावा पिल्म में थ्रिल और सस्पेंस पैदा करने की कोशिश भी की गई है। फिल्म में सनी लियोनी आइटम सॉन्ग 'आई एम सेक्सी बार्बी गर्ल' टाइटल पर डांस करती हुई दिखेंगी।
इस फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर हैं अमन मेहता हैं। फिल्म 24 नवंबर 2017 को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau