WATCH: सोनू सूद ने रेस्लिंग रिंग में 'पाकिस्तानी पहलवान' को दी पटखनी

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शनिवार को दलीप सिंह राना उर्फ़ 'द ग्रेट खली' की एकेडमी जालंधर में पहुंचे हुए थे। यहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी देखते रह गए।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शनिवार को दलीप सिंह राना उर्फ़ 'द ग्रेट खली' की एकेडमी जालंधर में पहुंचे हुए थे। यहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी देखते रह गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
WATCH: सोनू सूद ने रेस्लिंग रिंग में 'पाकिस्तानी पहलवान' को दी पटखनी

सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शनिवार को दलीप सिंह राना उर्फ़ 'द ग्रेट खली' की एकेडमी जालंधर में पहुंचे हुए थे। यहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी देखते रह गए।

Advertisment

सोनू सूद रिंग के अंदर माइक लेकर वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स और बुर्का पहने एक महिला रिंग में पाकिस्तान का झंडा लेकर उतर गए। रिंग में घुसते ही सोनू सूद ने पाकिस्तानी पहलवान का रूप धरे शख़्स की पहले तो जमकर धुनाई की फिर रिंग के बाहर उठाकर फेंक दिया।

इसके बाद बुर्का पहने महिला रिंग में घुसी और सोनू सूद से नाचने का आग्रह किया जिसे सोनू सूद ने स्वीकार कर लिया और उस महिला के साथ ख़ूब नांचे।
वह शख्स खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा

उसके साथ जो महिला थी, उसके हाथ में झंडा था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह शख्स सोनू सूद को रेस्लिंग करने के लिए उकसा रहा है।

एकेडमी में सोनू ने रेसलरों की ट्रेनिंग के बारे में पूछताछ की। सोनू ने एकेडमी में खली और पहलवानों के साथ काफी वक्त बिताया और एकेडमी के रेसलरों ने प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान सोनू ने कहा कि वह फिल्म प्रोडक्शन में रहे हैं। वह ग्रेट खली को लेकर फिल्म बनाना चाहेंगे। वहीं, इस ऑफर पर ग्रेट खली भी काफी खुश हुए। खली ने कहा, ऐसा है तो मुझे आज से रेसलर नहीं बल्कि ग्रेट खली हीरो कहें।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बेघर होने की ये है वजह

Source : News Nation Bureau

News in Hindi sonu sood wwe ring the great khali academy Pakistani wrestler
Advertisment