/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/25-Shahrukhkhan.jpg)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान के सिक्स पैक्स और एट पैक्स के बारें में एक नया खुलासा हुआ है, जिसे सुनने के बाद किंग खान के दीवानें एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे। फिल्मों में अपनी वेल-बिल्ड बॉडी से सबको अपना फैन बना लेने वाले बादशाह का यह रफ एंड टफ लुक लोगों को काफी रास आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शाहरुख आज तक जिम नहीं गए हैं।
फिल्मों में जो आप उनके एट पैक्स देख कर शॉक हो जाते है, उसे उन्होंने अपने घर पर ही बनाए हैं। जी हां, लेकिन आखिरकार शाहरुख को भी जिम की ओर अपना रूख करना पड़ा।
शाहरूख ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। शाहरुख ने खुद यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। वो अपने ट्रेनर प्रशांत से मिलवा रहे है। शाहरुख ने इस वीडियो में जिम की खूब तारीफ़ भी की और अपने फैन्स को बताया कि उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में पहली बार जिम में कदम रखा है।
यह भी पढ़ें- सोनम कपूर, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, श्रीदेवी के साथ कपूर परिवार पहुंचा दुबई की शादी में, देखें तस्वीरें
Went to Body Sculptor Bandra first time. Worked out & they serve healthy dinner too. pic.twitter.com/vqaq1cbJtP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 28, 2017
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us