Video: ट्रेलर के बाद जारी हुआ 'परमाणु' का पहला गाना 'शुभ दिन', मिलती है देशभक्ति झलक

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म 'पोखरण' के ट्रेलर लॉन्च के बाद अब पहला गाना 'शुभ दिन' भी रिलीज हो गया है।

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म 'पोखरण' के ट्रेलर लॉन्च के बाद अब पहला गाना 'शुभ दिन' भी रिलीज हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: ट्रेलर के बाद जारी हुआ 'परमाणु' का पहला गाना 'शुभ दिन', मिलती है देशभक्ति झलक

न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म 'पोखरण' के ट्रेलर लॉन्च के बाद अब पहला गाना 'शुभ दिन' भी रिलीज हो गया है।

Advertisment

इस गाने को ज्योतिका तांगरी औऱ कीर्ति सगातिया राजस्थानी लोक संगीत का टच दिया है। गाने के बोल वायु ने लिखे हैं और कंपोज सचिन-जिगर ने किया है।

इस गाने में राजस्थान के पोखरण में साल 1998 में भारत के न्यूक्लियर स्टेट बनने की खुशी को झलकाता है।

​जॉन के प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट और फिल्म की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन हाउस क्रियार्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते अभिषेक शर्मा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट बार-बार टल रही थी। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई। फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

इस दिन 'परमाणु' की टक्कर हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' के साथ होगी। इसका निर्देशन विक्रमादित्या मोटवानी ने किया है।

फिल्म का ट्रेलर पोखरण परमाणु परीक्षण की 20वीं सालगिह पर 11 मई को रिलीज किया गया था।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर 

इसे भी पढ़ें:  मेंहदी पर कुछ तरह नजर आई नेहा धूपिया, शादी का केक काटकर की मस्ती

Source : News Nation Bureau

John Abraham film parmanu
      
Advertisment