शादी गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो वायरल

विवाह के मौसम में गानों का महत्व भी खूब होता है. इसलिए विजय लक्ष्मी म्यूजिक के बैनर तले बना एक विशुद्ध पारंपरिक हिंदी विवाह गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है.

विवाह के मौसम में गानों का महत्व भी खूब होता है. इसलिए विजय लक्ष्मी म्यूजिक के बैनर तले बना एक विशुद्ध पारंपरिक हिंदी विवाह गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Dulhe Ka Sehra

शादी गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो वायरल( Photo Credit : IANS)

विवाह के मौसम में गानों का महत्व भी खूब होता है. इसलिए विजय लक्ष्मी म्यूजिक के बैनर तले बना एक विशुद्ध पारंपरिक हिंदी विवाह गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है. इस गीत को रवि चोपड़ा ने लिखा है, इसकी धुन तैयार की है और खुद गाया भी है. लिरिक्स और म्यूजिक भी रवि चोपड़ा का ही है. इस गाने को अब तक 2.73 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

Advertisment

रवि चापेड़ा कहते हैं कि यह गाना श्रोताओं के लिए कई मायने में खास है. गाना दिल को छू लेने वाला है और इसका म्यूजिक वीडियो भी बेहद संजीदा है.

उन्होंने कहा कि यह गाना दूल्हा और दुल्हन को पसंद आने लायक बनाया गया है. यह गाना पूरी तरह से पारिवारिक है. इसमें नृत्य और इमोशन भी है.

'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' के म्यूजिक वीडियो को रंजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने बताया कि यह गाना मेरे दिल के करीब है. उम्मीद है कि यह सबको बेहद पसंद आएगा. गाने के एडिटर प्रशांत कुमार सिंह हैं.

Source : IANS

Music Video Dulhe Ka Sehra Suhana Lage Shadi Ke Geet Marriage Song Ravi Chopra दूल्‍हे का सेहरा सुहाना लगे शादी के गीत रवि चोपड़ा
      
Advertisment