New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/30/russianarmy-13.jpg)
Russian Cadets( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Russian Cadets( Photo Credit : IANS)
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग फिल्म 'शहीद' का गाना 'ऐ वतन' गाते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये लोग कोई और नहीं, बल्कि रूसी सेना के कैडेट हैं, जो एक सुर में 'ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे' गाते नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद रफी द्वारा गाया यह गीत 'ऐ वतन..' 1965 में रिलीज हुआ था. वीडियो को देख एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया, रूसी सेना के जवान 'ऐ वतन ऐ वतन' गा रहे हैं."
#WATCH Russian military cadets sing- "Ae watan, Humko Teri Kasam," song at an event in #Moscow (Source: Indian Army) pic.twitter.com/cjNGZblLeg
— ANI (@ANI) November 30, 2019
वीडियो में ब्रिगेडियर राजेश पुष्कर भी नजर आ रहे हैं, जो मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में सेना के सलाहकार हैं.
एक अन्य ने टिप्पणी की, "लाजवाब! रूसी लोग भारतीय देशभक्ति गाना 'ऐ वतन' गा रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "रूस आजादी के बाद से ही भारत का सच्चा साथी देश है. उनका समर्थन पाकर आनंदित हैं."
Source : IANS