बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते हैं. लेकिन बीते दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Shahrukh Khan Pathaan) के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड (Boycott trend against Shahrukh Khan) की वजह से सुर्खियों में आ गए थे. एक्टर को लोगों का काफी विरोध झेलना पड़ा था. हालांकि, अभी ये मामला शांत पड़ गया है. इस बीच कहा जा रहा है कि भविष्य में शाहरुख या उनकी फिल्मों के खिलाफ (Fans on Shahrukh Khan boycott trend) कुछ ऐसा न हो, इसके लिए फैंस ने एक तरकीब ढूंढ निकाली है. साथ ही उसे अंजाम भी दे दिया है. अब वो तरकीब क्या है और उससे एक्टर को कुछ फायदा होगा या नहीं, इस बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे.
SRK on social boycott of his films..#ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk 💙 pic.twitter.com/WXC0qx2dw1
— SRK Fan (@SRKzDevil) August 17, 2022
गौरतलब है कि #BoycottPathaan के साथ-साथ #BoycottBollywood भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा था. जिसके बाद अब हाल ही में शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो (Shahrukh Khan old video) वायरल हो रहा है, जो कि 2016 की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है. जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं, “फिल्मी कहानियों पर इतने सालों तक काम करने के बाद सेलिब्रिटी के साथ जो लोग फिल्में देख रहे हैं, वे मायने रखते हैं. जब आप सुबह उठते हैं तो आपको उनके (दर्शकों) का सम्मान करना चाहिए और उन्हें यह कहते हुए नीचा नहीं देखना चाहिए कि दर्शक मूर्ख हैं. वे मेरी फिल्मों को नहीं समझते हैं, मुझे लगता है कि वे सब कुछ समझते हैं. उनके काम का सम्मान करना चाहिए. मैं शर्मीला हूं, मुझमें ज्यादा कॉन्फिडेंस नही है, मैं मंच के पीछे लोगों की मदद लेता हूं. जब मैं मंच पर होता हूं तो मैं बहुत तैयारी करता हूं और हमेशा सही नहीं होता.” उनका ये बयान (Shahrukh Khan statement) इस समय चर्चा में बना हुआ है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसे फैंस द्वारा ट्रेंड करवाया जा रहा है. इस पर जहां कुछ लोग शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ का कहना है कि उनकी फिल्मों को बॉयकॉट से बचाने के लिए इस तरह के वीडियो ट्रेंड कराए जा रहे हैं.
walk the talk, king style! he said this 7 years ago, still relevant.🔥🔥 https://t.co/6fbIco6j0Q
— 🕊️ (@saketjaiswal_sj) August 23, 2022
अब आपको वो कारण बताते चलते हैं, जिसके चलते शाहरुख खान और उनकी फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड (Shahrukh Khan film pathaan botcott trend) चलाया जा रहा है. बता दें कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि एक्टर ने फिल्म के प्रीमियर से पहले बार-बार धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने कुछ तस्वीरें और आर्टिकल्स भी शेयर किए थे. जहां शाहरुख को या तो पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों का बचाव करते हुए या भारत में असहिष्णुता की आलोचना करते हुए देखा गया. इन्हीं वजहों के चलते एक्टर के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिला.