Advertisment

Nora Fatehi के चेले बने Shahid Kapoor! सीखा ये काम

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो शाहिद (Nora Fatehi Shahid Kapoor) को डांस सिखाती दिख रही हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
nora fatehi

नोरा फतेही की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी कई तस्वीरें या वीडियो भी इंटनरेट पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करने के साथ-साथ जमकर प्यार भी लुटाते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो शाहिद (Nora Fatehi Shahid Kapoor) को डांस सिखाती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर डाली है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि ये वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि नोरा-शाहिद का हाथ पकड़कर उन्हें डांस स्टेप करना बता रही हैं. वहीं, शाहिद भी डांस स्टेप्स (Shahid Kapoor dance video) करने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बाद शाहिद फनी तरीके से एक स्टेप करके दिखा रहे हैं. वहीं, उनके बैकग्राउंड में काफी बड़ी स्क्रीन लगी हुई है. जिसमें IIFA अवॉर्ड की तस्वीर दिख रही है. ये वीडियो देखकर पता चल रहा है कि वे आईफा के लिए डांस की रिहर्सल (Nora Fatehi Shahid Kapoor dance rehersals) कर रहे हैं. दोनों की इस वीडियो पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. 

गौरतलब है कि IIFA 2022 अबू धाबी में हो रहा है. ऐसे में इवेंट में शामिल होने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहिद कपूर, सारा अली खान, मनीष पॉल, फराह खान, नोरा फतेही जैसे कई सेलेब्स अबू धाबी पहुंचे हैं. सभी इस इवेंट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं, स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं. इससे पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बीटीएस तस्वीरें सामने आयी. जहां एक तरफ सारा 'चका चक' (Chaka Chak) सॉन्ग पर परफॉर्म करने वाली हैं. वहीं, अनन्या पांडे भी आईफा में अपनी पहली परफॉर्मेंस देंगी. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के सॉन्ग 'सामी' (Sami Sami) पर डांस करेंगी.

Shahid Kapoor iifa 2022 Ananya Panday Nexa IIFA 2022 Nora Fatehi
Advertisment
Advertisment
Advertisment