New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/30/shahrukh-khan-21.jpg)
Shahrukh Khan residence mannat viral video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shahrukh Khan residence mannat viral video( Photo Credit : Social Media)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर 'मन्नत' (Shahrukh Khan residence mannat) के बाहर अक्सर फैंस की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है. गौरतलब है कि आज उनकी फिल्म 'दिल तो पागल है' को पूरे 25 साल हो गए हैं. जिसमें माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर उनके साथ लीड रोल में थी. ऐसे में फैंस की भीड़ का नजारा आज भी देखने को मिला है. जहां से कुछ तस्वीरें और वीडियो (Shahrukh Khan viral video) वायरल हो रहीं हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. उन्हें शाहरुख की एक झलक का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस नजारे को देख कुछ नेटिजन्स को लोगों को बुरी तरह खरी-खोटी सुनाई है.
वीडियो को पैपराजी इंस्टेंट बॉलीवड ने अपने इंस्टाग्राम (Shahrukh Khan insta video) पेज से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तमाम लोग अपने-अपने फोन खोले और नजरें ऊपर की ओर किए खड़े हैं. जिसके चलते तमाम आने-जाने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग सड़क पर उतर आए हैं. इस वजह से रास्ता तक बंद हो गया है. हालांकि, लोग इस बात पर बिना ध्यान दिए शाहरुख के दीदार का इंतजार कर रहे हैं.
इसी वीडियो (Netizns reaction on mannat video) पर कमेंट करते हुए जहां कुछ फैंस ने इसे सपोर्ट किया है. वहीं, कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पागल हैं ये सब...इतना पीछे पड़ते हैं इसलिए स्टार्स भाव खाने लगते हैं. क्या भगवान हैं वो?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'भाइयों-बहनों अपना समय क्यों बर्बाद करते हो?'
खैर, आपको बताते चलें कि फैंस शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों (Shahrukh Khan upcoming movies) के लिए काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि एक्टर कैमियो अपीयरेंस के बजाय साल 2018 में आयी 'जीरो' के बाद अपनी फिल्म (Shahrukh Khan last movie) लेकर आ रहे हैं. जिनमें 'पठान', 'जवान', 'दुनकी' का नाम शामिल है. दर्शकों को किंग खान की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, इसके अलावा एक्टर आए दिन स्पॉट होने की वजह से चर्चा में छाए ही रहते हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau