मंजूलिका ने इस कदर डराया कि डर कर भागीं Nora Fatehi, वीडियो वायरल

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर अपनी तस्वीरों या वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो अपनी एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. जिसमें मंजूलिका दिख रही है. जिसे देखकर नोरा इस कदर डर जाती हैं कि सीट से उठकर भाग जाती हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर अपनी तस्वीरों या वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो अपनी एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. जिसमें मंजूलिका दिख रही है. जिसे देखकर नोरा इस कदर डर जाती हैं कि सीट से उठकर भाग जाती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
nora fatehi

नोरा फतेही की ऐसी वीडियो हुई वायरल( Photo Credit : Social Media)

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर अपनी डांसिंग स्टाइल और तस्वीरों या वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं. जिन पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस 'डांस दीवाने जूनियर' (Dance Deewane Juniors) शो को जज कर रही हैं. जहां से अक्सर उनकी वीडियो सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी वीडियो वायरल (Nora Fatehi viral video) हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इसमें मंजूलिका दिख रही है. वहीं, मंजूलिका को देखकर नोरा इस कदर डर (Nora Fatehi gets scared) जाती हैं कि सीट से उठकर पीछे भाग जाती हैं. उनकी ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisment

दरअसल, कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो शेयर किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि किसी कंटेस्टेंट ने फिल्म 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) की मंजूलिका का लुक लिया था. वो अचानक से जज के सीट के पास आ जाती है. जहां सबसे आगे नोरा बैठी होती हैं. इस दौरान वो उस कंटेस्टेंट को देखकर इस कदर डर जाती हैं कि तुरंत उठकर पीछे भाग जाती हैं. वहीं, बगल में बैठे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी काफी ज्यादा डर जाते हैं. वे सभी चौंक उठते हैं. उनकी इस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखों व्यूस आ गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, 'मंजूलिका ने कुछ इस तरह डराया नोरा को. इस प्रैंक और सभी के प्राइसलेस रिएक्शन को इंज्वॉय कीजिए आज रात.' नोरा के फैंस को उनकी ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है. 

बता दें कि इससे पहले नोरा अपने एक लुक (Nora Fatehi latest look) के चलते चर्चा में आ गई थी. जहां वो ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट में दिखाई दी थी. जिसमें बीच में एक बड़ा कट लगा हुआ था. इसके साथ नोरा ने हाई पोनी टेल और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था. वहीं, स्टेटमेंट ईयरिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. उनका ये लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया.

Nora Fatehi coord set Nora Fatehi gets scared Dance Deewane Juniors Nora Fatehi
Advertisment