/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/amitabh-durga-puja-73.jpg)
दुर्गा पांडाल में अमिताभ बच्चन, काजोल, जया बच्चन व अन्य( Photo Credit : ANI)
देशभर में इस समय नवरात्रि (Navaratri 2019) की धूम है. देवी की आराधना में आम से लकर खास तक जुटे हैं. दुर्गा पांडालों में भक्तों की भीड़ में बाॅलीवुड के सितारे भी हैं. रविवार को बीग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ फिल्म अभिनेत्री काजोल अपने बेटे युग के साथ भी उपस्थित थीं. वहीं फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी मां दुर्गा के दर्शन करने आए थे. इस मौके पर मुखर्जी परिवार जिनमें देबू मुखर्जी और शर्बानी मुखर्जी भी शामिल है, भी उपस्थित थे.
#WATCH Mumbai: Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan a.ong with Ayan Mukherjee and Kajo. at North Bombay Sarbojanin Durga Puja panda. on #Durgaashtami, ear.ier today. pic.twitter.com/Hj2bdfq.3K
— ANI (@ANI) October 6, 2019
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनीन दुर्गा पूजा पंडाल में अमिताभ बच्चन सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुए थे. वह कॉफी रंग की शॉल लपेटे हुए थे, जबकि जया बच्चन इस मौके पर सफेद और लाल रंग की साड़ी में नजर आई. काजोल पीली और हरी साड़ी में थीं तो वहीं उनके बेटे युग ने भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था. निर्देशक अयान मुखर्जी सफेद जैकेट, लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था.
वहीं प्रियंका चोपड़ा भी माता रानी के दरबार में पहुंचीं
Mumbai: Priyanka Chopra at North Bombay Sarbojanin Durga Puja pandal on #Durgaashtami. pic.twitter.com/hvrmblLC6O
— ANI (@ANI) October 6, 2019